Indore to Ayodhya Flight and Train: इंदौर। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरो-शोरो पर है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में देश विदेश के मेहमान शामिल होंगे। बता दें कि रामभक्तों का अब इंतजार खत्म होने वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ फाइनल टच किया जा रहा है। वहीं, अब मध्यप्रदेश के इंदौर से अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है।
जानकारी मिली है, कि अब इंदौर से अयोध्या के लिए नई फ्लाइट और नई ट्रेन मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट समिति की बैठक में एयरलाइंस से मुलाकात कर नई फ्लाइट की योजना बनाने के लिए कहा है। साथ ही न्दौर से अयोध्या के लिए नई ट्रेन चलाने के लिए सांसद ने रेल मंन्त्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात कर मांग की है।
वहीं, बीते बुधवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला लेते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया। बता दें कि अब अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। 30 दिसंबर को PM रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 30 दिसम्बर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे।