Mexico Ram Mandir: भारत के साथ इस देश में भी हो रहा हैं पहले राम मंदिर का उद्घाटन.. आप भी देखें तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 10:21 AM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 10:27 AM IST

अयोध्या: 500 वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार कर रहे राम भक्तों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। सालों तक टेंट में रहे रामलला आज अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। अब से कुछ घंटों बाद पीएम मोदी भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आज यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी से विशेष अनुष्ठान शुरू हुआ था। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:20 बजे शुरू होने वाली है और दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की संभावना हैं। बॉलीवुड से लेकर कारपोरेट जगत के सितारे इस भव्य समारोह में शिरकत करने रवाना हो रहे हैं।

Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा के दौरान लगे “जय श्री राम” नारे.. तमतमाए राहुल गांधी उतरे गाड़ी से, हुई धक्का मुक्की, देखें Video

वहीइस बीच एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस तस्वीर में बताया गया हैं की कि सिर्फ भारत भी नहीं बल्कि मेक्सिको में भी वहां के पहले राम मंदिर का यद्घाटन वह के भारतवंशियों द्वारा किया जा रहा हैं। दरअसल भारत में मेक्सिको की एंबेसी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी गई हैं। एक ट्विट में बताया गया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत से लाई गई मूर्तियों के साथ संपन्न हुआ।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे