Donation worth so much rupees received in Ayodhya Ram temple
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा ट्रस्ट सामने आया है जो प्रभु श्रीराम को सोने का धनुष-बाण अर्पित करने जा रहा है।
रामलला को सोने का धनुष-बाण भेंट करेगा महावीर मंदिर ट्रस्ट
हम बात कर रहे हैं पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट की, जिनकी ओर से रामलला को सोने का धनुष-बाण अर्पित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ भी दान में दिए हैं, जिसकी अंतिम किस्त प्राण प्रतिष्ठा से पहले दे दी जाएगी। बता दें कि उच्चत्तम न्यायालय का फैसला आने के बाद महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए अर्पित करने की बात कही थी।
पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष का कहना है कि धनुष ही एक ऐसा संपर्क सूत्र है जो मिथिला और अयोध्या में समन्वय बनाने का काम करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि श्री राम ने धनुष भंग किया था, उसके बाद ही सीता जी से परिणय हुआ था। चेन्नई की कंपनी धनुष बाण बनाने का काम कर रही है और वह 12 जनवरी तक अयोध्या आ जाएगा।
Follow us on your favorite platform: