‘हमें श्रीराम ने सद्बुद्धि दी है’..! कंगना रनौत ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, कांग्रेस द्वारा निमंत्रण ठुकराने को लेकर कही ये बात

'Shri Ram has given us wisdom'..! Kangana Ranaut visited Ramlala in Ayodhya, said this about Congress rejecting the invitation

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 07:28 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 07:28 PM IST

Kangana Ranaut on rejecting the invitation : अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज है। सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में साधु संतों और अतिथियों के साथ रामभक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरी नगरी में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। तो वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। पूरी अयोध्या नगरी को फूल मालाओं से सजाया गया।

read more : Rejecting the invitation Pran Pratishtha : कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने के बाद घिरी कांग्रेस, राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कही ये बात 

Kangana Ranaut on rejecting the invitation : आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंची जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज को निमंत्रण मिला है। इनमें कंगना रनौत भी शामिल हैं। शनिवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी ने स्पटॉ किया। फिर वह अयोध्या पहुंचीं जहां उन्होंने मीडिया से बात की। कंगना ने कन्फर्म किया कि वह 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त मौजूद रहेंगी।

 

कंगना ने बताया वह बहुत खुश हैं जो उन्हें वहां मौजूद रहने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या धाम के जिन्हें दर्शन होते हैं वो बहुत पुण्य कमाते हैं। जैसे वेटिकन सिटी है वैसे ही हमारा सबसे बड़ा धाम अयोध्या धाम है।’ कंगना ने आगे कहा, ‘हमारा यह सौभाग्य है कि हमें श्रीराम ने सद्बुद्धि दी है हम आए हैं और उनके दर्शन करेंगे तो कुछ ऐसे भी हैं जिनको दुर्बुद्धि दी है कि वो उनके दरबार ना आएं।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp