Ayodhya Ram Mandir
अयोध्याः Ayodhya Ram Mandir रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है। रात से ही भक्त राममंदिर के बाहर लंबी लाइन लगाकर दर्शन के लिए खड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 5 लाख श्रद्धालु दर्शन किए। जिसके बाद रात में भी भारी भीड़ देखने को मिला। भीड़ को देखते हुए प्राशसन ने बुजुर्गों और दिव्यांगों से दो हफ्ते बाद मंदिर आने की अपील की है।
Ayodhya Ram Mandir भक्तों को सुगमता से दर्शन मिल सके इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन यानी सोमवार को भारी भीड़ के चलते व्यवस्था लड़खड़ा गई थी।
मंदिर के आसपास पुलिस अधिकारियों के अनाउंसमेंट्स भी चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सचेत किया जा सके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आराम से आए। जो लोग आसक्त हैं, दिव्यांग हैं, बीमार हैं या व्रती हैं, वो एक हफ्ते बाद आए हैं।
आपको बता दें कि भीड़ नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार व्यवस्था मे ंलगी हुई है। प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह भी अयोध्या से भारी भीड़ की तस्वीरें आ रही हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार खुद व्यवस्था की कमान संभाले नज़र आ रहे हैं।