Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: रघुनंदन के दर्शन के लिए तीसरे दिन भी उमड़ा भक्तों का सैलाब, भारी भीड़ के बीच पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

Ayodhya Ram Mandir: रघुनंदन के दर्शन के लिए तीसरे दिन भी उमड़ा भक्तों का सैलाब, भारी भीड़ के बीच पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2024 / 08:16 AM IST
,
Published Date: January 24, 2024 8:03 am IST

अयोध्याः Ayodhya Ram Mandir रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है। रात से ही भक्त राममंदिर के बाहर लंबी लाइन लगाकर दर्शन के लिए खड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 5 लाख श्रद्धालु दर्शन किए। जिसके बाद रात में भी भारी भीड़ देखने को मिला। भीड़ को देखते हुए प्राशसन ने बुजुर्गों और दिव्‍यांगों से दो हफ्ते बाद मंदिर आने की अपील की है।

Read More: Karpoori Thakur Bharat Ratna: जननायक कर्पूरी ठाकुर को “भारत रत्न” सम्मान.. PM ने बताया, ‘अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान’

Ayodhya Ram Mandir भक्तों को सुगमता से दर्शन मिल सके इसके लिए प्रशासन की ओर से व्‍यवस्‍था की जा रही है। प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद पहले दिन यानी सोमवार को भारी भीड़ के चलते व्यवस्था लड़खड़ा गई थी।

Read More: Discussion on Exam: 29 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम पीएम मोदी, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को दिए ये निर्दश 

पुुलिस ने की अपील

मंदिर के आसपास पुलिस अधिकारियों के अनाउंसमेंट्स भी चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सचेत किया जा सके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आराम से आए। जो लोग आसक्त हैं, दिव्यांग हैं, बीमार हैं या व्रती हैं, वो एक हफ्ते बाद आए हैं।

Read More: Parikhsha Pe Chaarcha 2024: 29 को PM मोदी की क्लास.. करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को दिए ये जरूरी निर्देश

आपको बता दें कि भीड़ नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार व्यवस्था मे ंलगी हुई है। प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह भी अयोध्‍या से भारी भीड़ की तस्‍वीरें आ रही हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्‍पेशल डीजी प्रशांत कुमार खुद व्‍यवस्‍था की कमान संभाले नज़र आ रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp