Ram Mandir Golden Gate: अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रालला के प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वहीं, अब जल्द ही अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है। इसी बीच राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार पर सोने से बनाया दरवाजा लगा दिया गया है। इस दरवाजे की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि ऐसे करीब 14 सोने के दरवाजे अभी मंदिर परिसर में लगाए जाने बाकी हैं।
14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर में 44 दरवाजे लगेंगे। 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। यह दरवाजे गर्भ गृह में प्रमुख दरवाजे होंगे जो प्रमुख दरवाजे होंगे वह स्वर्ण जड़ित रहेंगे। इन दरवाजों पर परत चढ़ाने के लिए दिल्ली के कारीगर कार्य कर रहे हैं। वहीं, निर्माण कार्य पर बताया कि गर्भ ग्रह बन करके तैयार हो गया है।
रामलला के सिंहासन पर चढ़ाई गई चांदी की परत
भगवान राम लला का सिंहासन भी बन करके तैयार हो गया है। सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है और गर्भ ग्रह पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और वही प्रथम फ्लोर में भी 80% से ज्यादा कार्य पूरा कर लिया गया है छत का काम बाकी है और जो छत का कार्य है वह मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।