Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। देश के हर क्षेत्र में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। वहीं, भव्य राम मंदिर को 3 हजार किलो फूलों से सजाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि इस दिव्य समारोह का हिस्सा बनना बड़े सौभाग्य की बात है।
बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है।
11 दिनों के अनष्ठान का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर पूजन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे।
पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी भगवान राम के सामने दंडवत हुए थे। वहीं, इस बार राम मंदिर में मूर्ति की स्थापना के बाद पीएम मोदी साष्टांग हुए।
गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा.अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।
ram mandir 6
राम के स्वगात की तैयारी केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है।
वहीं, ताज नगरी आगरा आए विदेशाी मेहमान हाथों में भगवा ध्वज, सिर पर पगड़ी, गले में माला पहने रामभक्ती में लीन दिखे।
हिंदू रीतिरिवाज द्वारा माथे पर तिलक लगाकर विदेशी सैलानियों पर राम नाम का खुमार छाया हुआ है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरी अयोध्या नगरी जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम लला की मूर्ति का अनावरण होने पर हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की।
Ayodhya Ram Mandir