Farooq Abdullah Sang Ram Bhajan Video Viral : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं देशभर में रामभक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ राम मंदिर को लेकर देश में जोरों शोरों की तैयारियां चल रही हैं। लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में राम मंदिर को लेकर अलग ही घमासान चल रहा है। विपक्ष ने राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया है।
Farooq Abdullah Sang Ram Bhajan Video Viral : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोशल मीडिया पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कविल सिब्बल इंटरव्यू लेते हुए उनसे राम को लेकर एक सवाल पूछते हैं और फारूक अब्दुला एक भजन गाते हैं..’मेरे राम’ सूना सूना मेरा नाम किस गली गयो मेरे राम’..! जैसे ही फारूक अब्दुल्ला ने ये भजन गया कपिल सिब्बल भी हैरान रह गए। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राम तो हम सब के हैं बल्कि पूरी दुनिया के ‘राम’ हैं..।
फारूक अब्दुल्ला ने कपिल सिब्बल से कहा कि याद रखिएगा कि ‘राम’ तो यहीं का है। जिसके बाद सिब्बल कहते हैं कि राम को तो सब मानते हैं कि लेकिन राम के विचारों पर कोई नहीं चलता। सिब्बल कहते हैं कि हम राम को मानते भी हैं और उनके आदर्शों पर चलने के लिए तैयार भी हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राम के आदर्श ही इस देश और दुनिया का बचा सकते हैं।
Farooq Abdullah sings a bhajan and speaks of the essence of Ram. Must watch him and @KapilSibal in conversation on the perils of politicising faith. pic.twitter.com/0eQ7anjxsI
— Seema Chishti (@seemay) January 17, 2024
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट कहा है कि राम सबके हैं। यह खुशी की बात है कि राम का भव्य मंदिर बन गया। राम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके आदर्श हैं। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि न्यौता मिला तो वे 22 जनवरी को अयोध्या जरूर जाएंगे। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी अलायंस के पार्टनर फारूक भी हैं। जिस तरह विपक्षी नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कन्नी काटनी शुरू की है, वैसे में फारूक अब्दुल्ला की भावना विपक्ष की आंख खोलने वाली है।