Reported By: Apurva Pathak
,अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामनगरी लगातार भक्तों से गुलजार है। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही छ: दिनों में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। इसके बाद अभी भी भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है। गणतंत्र दिवस पर अयोध्या में तीन लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए।
Read More: ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदान में…’, नीतीश कुमार को लेकर बोली लालू की बेटी रोहिणी
Ayodhya Ram Mandir: वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जिसकी देखरेख में प्रशासन और पुलिसबल व्यवस्था सुधारने में लगातार जुटा हुआ है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और राम भक्तों को किसी भी तरह से असुविधा न हो। इसके साथ ही साथ दो तरह से आए राम भक्तों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जो रामलाल के दर्शन पूजन के बाद आनंदित और आह्लादित नजर आ रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: