Deepotsav in Janakpur: नेपाल। लंबे समय के इंतजार के बाद अब वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसर्बी से इंतजार था। आज पूरे विधा-विधान से अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। देश के हर क्षेत्र में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। इसी बीच आज शाम नेपाल के जनकपुर में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के उपलक्ष्य में ‘दीपोत्सव’ मनाया गया।
बताया जा रहा है कि माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर में सवा लाख दीपक जलाए गए हैं। जनकपुर मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया है, परिसर में फूलों से धनुष और राम की तस्वीर बनाई गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में दीप जलाने के लिए लैंप भी लगाए गए हैं। वहीं, भारी संख्या में यहां भक्तों का जमावड़ा लगा हउआ है। भक्त अपनी-अपनी श्रद्धानुसार, इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। वहीं, भव्य राम मंदिर को 3 हजार किलो फूलों से सजाया गया है। 11 दिनों के अनष्ठान का पालन करते हुए पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे। गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं, प्रण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए नेता मंत्रियों समेत खेल, उद्योग और फिल्मी जगत से लोग भी पहुंचे।