नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण का न्यौता अस्वीकार करते हुए इस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया हैं। पार्टी की तरफ से जयराम नरेश ने आधिकारिक तौर पर पत्र जारी किया हैं जिसमें उन्होंने इस अस्वीकृति की वजह का खुलासा भी किया हैं।
बहरहाल कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले को लेकर भाजपा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेताओं अपर तीखा प्रहार किया हैं। उन्होंने कहा ‘ये लोग सीज़नल हिंदू हैं। जब उन्हें लगता है कि उन्हें वोट लेना है तो वे सॉफ्ट हिंदू बनने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस में तो जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक कोई अयोध्या नहीं गया है। मामले को कोर्ट में लटकाने का काम तो कांग्रेस पार्टी ने ही किया था इसलिए इनमें अयोध्या जाने की नैतिक ताकत नहीं है।’
#WATCH पटना: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ये लोग सीज़नल हिंदू हैं, जब उन्हें लगता है कि उन्हें वोट लेना है तो वे सॉफ्ट हिंदू बनने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस में तो जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक… pic.twitter.com/nUBvjSp8Dt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
इसी तरह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मैं बड़े स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जो लोग राम को मानते ही नहीं थे, वो कुछ भी बहाना बना सकते हैं. ये कार्यक्रम न्यास का है। न्यास ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. उद्घाटन तो पीएम मोदी के हाथ से होना ही चाहिए था।”
सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मंदिर समय से बन जाएगा, यह हमें पता नहीं था। हम चुनाव को ध्यान में रखकर कोई काम नहीं करते हैं। हम सड़क भी बनाते हैं और दूसरे काम भी करते हैं।”