ram mandir pran pratishtha live telecast: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण पर आप रोक नहीं लगा सकते’ तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

ram mandir pran pratishtha live telecast: 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण पर आप रोक नहीं लगा सकते’

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 11:12 AM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 11:12 AM IST

नई दिल्लीः ram mandir pran pratishtha live telecast राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर तमिलनाडु सरकार की ओर से रोक लगाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर सिर्फ इसलिए सरकारी तौर पर रोक नहीं लगातार जा सकता क्योंकि इलाके में अन्य समुदाय रह रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार ने पहले ही किसी प्रकार के प्रतिबंध लगाने की बात को खारिज कर दिया है।

Read More: Ban Ram Lalla Pran Pratishtha Live Telecast: इस राज्य की सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर लगाई रोक, भजन करने वालों दी जा रही धमकी, वित्त मंत्री सीतारमण ने दी जानकारी

ram mandir pran pratishtha live telecast बता दें कि भाजपा की ओर से डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार के भगवान राम लला की ’प्राण-प्रतिष्ठा’ (अभिषेक समारोह) के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के कथित आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा प्रदेश सचिव विनोज पी सेल्वम का प्रतिनिधित्व करते हुए वकील जी बालाजी ने याचिका दायर की थी।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: इंतजार हुआ खत्म, नए मंदिर में विराजमान होंगे राम लला, वर्षों का सपना कल होगा पूरा 

गौरतलब है कि रविवार को, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि ऐसी कई रिपोर्टें हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि राज्य में भगवान राम को समर्पित 200 से अधिक मंदिर हैं, सीतारमण ने कहा कि पुलिस निजी तौर पर आयोजित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है।

Read More: Iqbal Ansari News: श्रीराम जन्मभूमि विवाद के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने फिर दिया भाईचारे का संदेश.. अयोध्या आने वालों का इस तरह से किया स्वागत

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp