Ram Mandir: राम मंदिर के लिए 1992 में ली थी प्रतिज्ञा, सिर की चोटी में बांधकर 501 किलोमीटर रामरथ खींचकर अयोध्या जा रहा बाबा बद्री

Ram Mandir: राम मंदिर के लिए 1992 में ली थी प्रतिज्ञा, सिर की चोटी में बांधकर 501 किलोमीटर रामरथ खींचकर अयोध्या जा रहा बाबा बद्री

महोबा/धर्मेन्द्र कुमार: Ram Mandir महोबा से अपनी अनोखी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए एक साधु अपने सर की चोटी पर रामरथ बांधकर निकल पड़ा है। 170 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद साधु आज महोबा पहुंचा जहां हिंदू संगठनों ने जोरदार स्वागत करते हुए साधु पर पुष्प वर्षा की है। भगवान राम से आस्था लगाने वाला यह साधु मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जो 501 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह रहा है। साधु की अनोखी प्रतिज्ञा को लेकर लोग हैरत में है तो वही भगवान श्री राम के जयकारों के बीच जगह-जगह साधु का स्वागत हो रहा है। सन 1992 में खाई कसम को पूरा करने के लिए साधु अपने सर की चोटी से रामरथ खींचता दिखाई दिया। यही नहीं साधु ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पीएम मोदी और सीएम योगी की देन बताई है।

Read More: Ram Mandir Latest Images: राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की अधोनिर्मित श्री राम मंदिर की अद्भुत तस्वीरें.. क्या आपने देखा? यहां करें Click

Ram Mandir अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है तो वहीं राम भक्त भी अपनी श्रद्धा और भगवान राम के प्रति अपने अटूट प्रेम को दर्शाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक राम भक्त अपने सर की चोटी से रामरथ खींचता हुआ पैदल अयोध्या के लिए चल पड़ा है। दरअसल आपको बता दें की मध्य प्रदेश के दमोह जनपद के बटियागढ़ गांव का रहने वाला बाबा बद्री 1992 में ली गई अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए रामरथ को चोटी से बांधकर अयोध्या के लिए जा रहा है। बाबा बद्री बताते हैं कि करोड़ रामभक्तों की तरह वह भी अयोध्या में राम मंदिर बनने की इच्छा रखता था लेकिन राम मंदिर में साल दर साल आ रही अड़चन के कारण वह हताश और दुखी हो चुका था। इस बीच उसने प्रतिज्ञा ली थी कि जब भी भगवान राम का भव्य और दिव्य राम मंदिर बनेगा तब वह अपनी चोटी में रामरथ बांधकर पैदल ही अयोध्या जाएगा। ऐसे में 1992 में ली गई प्रतिज्ञा के पूरी होने पर राम भक्त बद्री अपनी कसम को पूरा करने के लिए निकल पड़ा है। सर की चोटी पर रस्सी बांधे राम भक्त रामरथ को घसीटता चला जा रहा है।

Read More: Passenger Assaulted Indigo Captain: पायलट कर रहा था अनाउंसमेंट, फ्लाइट में सवार यात्री ने मारा मुक्का, जानें पूरा मामला

दमोह से तकरीबन 170 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राम भक्त बाबा बद्री महोबा पहुंचे जहां हिंदू संगठनो के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया है। तो वहीं फूल माला पहनाकर बाबा का हौसला बढ़ाया गया। इस बीच महोबा के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में रामभक्त बद्री ने मत्था टेका और कहा कि ये स्नेह और प्रेम राम नाम के जप से मिल रहा है। बाबा राम नाम को जपता हुआ अयोध्या 501 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 22 जनवरी तक अयोध्या पहुचेंगे जहां श्री रामलला के दर्शन करेंगे। बद्री महोबा के हिंदू संगठनों के प्रेम से उत्साहित है और वह कहता है कि अब उसके अंदर एक नई ऊर्जा आ चुकी है। वह रोजाना पूरी ताकत से पैदल चलकर जल्द से जल्द भगवान श्री राम को पा लेना चाहता है। बाबा बद्री बताता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी इसके नायक हैं जिनके द्वारा आज यह संभव हो सका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp