Ayodhya Junction New Name: बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा

Ayodhya Junction New Name बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा Ayodhya Dham

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 07:00 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 07:16 PM IST

Ayodhya Junction New Name: उत्तर प्रदेश। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्णा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है।  बता दें कि अब अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। 30 दिसंबर को PM रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 30 दिसम्बर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे।

Read more: Ayodhya Ram Mandir News: ‘जहां जन्में हैं श्रीराम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम…’, श्री राम लला की धरती में स्वच्छता बना जन आंदोलन, देखें वीडियो

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। कई दिग्गज हस्तियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है। देश के कोने कोने से साधु संतों को जमावड़ा भी लगेगा। वहीं, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रथम चरण का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। राम मन्दिर की तर्ज पर बने एयरपोर्ट में अयोध्या की संस्कृति दिखेगी। 30 दिसम्बर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

अतिथियों को इन नियमों का करना होगा पालन

  1. तमाम साधु संतों, धर्म गुरुओं को अपना आधार कार्ड अपने साथ रखना होगा।
  2. सुरक्षा के चलते मोबाईल, पर्स, झोली, छत्र, चैंबर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर और गुरु पादुकायें कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  3. कार्यक्रम स्थल पर दिन में 11.00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा।
  4. पूरा कार्यक्रम 3 घंटे से अधिक चलने की आशंका है।
  5. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तथा वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा।
  6. निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश मिेलगा।
  7. प्रधानमंत्री के मन्दिर परिसर से बाहर चले जाने के बाद ही मन्दिर परिसर में विराजमान संत महापुरुष रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp