Ram Mandir News: महिलाएं कराएंगी अयोध्या में देव दर्शन.. खास तरह के सवारी वाहन तैयार, आप भी देख ले तैयारी

  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 03:14 PM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 03:14 PM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है।मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।

Ram Mandir Latest Images: राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की अधोनिर्मित श्री राम मंदिर की अद्भुत तस्वीरें.. क्या आपने देखा? यहां करें Click

वही इस बीच रामलला के दर्शन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले एक विशेष तरह के ऑटो की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह ऑटो रिक्शा गुलाबी रंग की हैं जिसके ड्राइवर महिलायें होंगी। यह न सिर्फ आपको रामलला का दर्शन कराएंगी बल्कि अयोध्या के दूसरे मंदिरो तक भी लेकर जाएँगी। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के पहले यह विशेष तरह का ऑटो-रिक्शा रामभक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे