Bhagwan Shri Ram Ke Darshan Ki Sart : क्या आप भी रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं अयोध्या धाम? पहले जान लीजिए ये महत्वपूर्ण बातें
Description of Lord Shri Ram's darshan: Are you also coming to Ayodhya Dham to have darshan of Ramlala? First know these important things
Bhagwan Shri Ram Ke Darshan Ki Sart
Bhagwan Shri Ram Ke Darshan Ki Sart : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी सज-धज कर तैयार हो चुकी है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर कर पूजन किया। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है। राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।
Bhagwan Shri Ram Ke Darshan Ki Sart : बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला का विशेष एवं ग्रंथों के अनुसार श्रृंगार किया गया है। उनके श्रृंगार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। भगवान का श्रीविग्रह रामलला के बालस्वरूप को कई दिव्य आभूषणों और पौराणिक कथाओं में वर्णित उनके स्वरूप के आधार पर वस्त्रों से सुसज्जित किया गया है। बता दें, लोग रामलला की एक झलक पाने के लिए आतुर हैं। ऐसे में 23 जनवरी को काफी भीड़ देखने को मिल सकती है। हालांकि रामलला के दर्शन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। वहीं जगह की भी कमी नहीं है।
भगवान के दर्शन करने का समय
अयोध्या आने वाले भक्त सुबर के 7 बजे से 11:30 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद दोपहर में 2 बजे से शाम के 7 बजे तक मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खुले रहेंगे। वहीं दिन में दो बार आरती होगी। सुबह की श्रृंगार आरती 6:30 बजे हो जाएगी। इसके बाद संध्या आरती शाम के 7:30 बजे होगी।
भगवान की आरती के लिए होगी ये शर्त
अगर कोई आरती में शामिल होने चाहता है तो उसको पास की जरूरत होगी। इस पास को अयोध्या राम मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से लिया जा सकता है। हालांकि सामान्य दर्शन के लिए किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। आरती के लिए पास लेने के लिए वेबसाइट में मोबाइल नंबर डालना होगा औऱ इसके बाद एक ओटीपी आएगा। जरूरी जानकारी देने के बाद पास डाउलोड किया जा सकेगा या फिर मंदिर के प्रवेश द्वार से लिया जा सकेगा।
पास ऑफलाइन भी लिए जा सकते हैं। सरकार द्वारा जारी कोई वैलिड आईडी प्रूफ देकर कैंप ऑफिस से पास लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि एक बार की आरती में केवल 30 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। ऐसे में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर पास जारी किए जाएंगे। पास प्राप्त करने के बाद लोगों को आरती से आधा घंटा पहले मंदिर परिसर में पहुंचना होगा।

Facebook



