Liquor shops of MP will remain closed on 22 January : भोपाल। राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। असम, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टियों और शराबबंदी का फैसला किया है। वहीं अब मध्यप्रदेश में भी 22 जनवरी को ड्राई स्टेट घोषित किया है। यानी 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में भी शराब की बिक्री नहीं होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरे प्रदेश भर की वाइन शॉप बंद रहेंगी।
22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।
हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद… pic.twitter.com/XyvjLsqMjy
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2024
Liquor shops of MP will remain closed on 22 January : बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी, सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। इस शुभ दिन राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला (भगवान राम के बाल रूप) की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस खास दिन की पवित्रता को बनाए रखने के लिए 22 जनवरी को यूपी सहित बीजेपी शासित कई राज्यों में ड्राई डे घोषित किया गया है। यानी 22 जनवरी को इन प्रदेशों में शराब की बिक्री नहीं होगी।
22 जनवरी को शराब की बिक्री पर रोक लगाने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ था। राज्य में पिछले महीने ही भाजपा सत्ता में आई थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शराब बिक्री पर रोक की घोषणा की। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को पूरे राज्य में ड्राई डे रहेगा।” इसका मतलब है कि खुदरा दुकानों सहित पब, रेस्ट्रों और क्लबों में भी शराब की बिक्री नहीं होगी।