अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से आज अयोध्या के लिए पहली उड़ान रवाना हुई। इस दौरान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पर जश्न सा माहौल था। यात्रियों में अयोध्या जाने को लेकर ऐसा उत्साह था कि कई यात्री राम, लक्ष्मण सीता और हनुमान के पोशाक में पहुंचे हुए थे। विमान में बैठने से क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को मिठाई खिलाते हुए उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर इस दौरान लगातार जय श्री राम के नारें लगाए जाते रहे। न्यू एजेंसी एएनआई ने इससे जुड़ा एक वीडियों भी शेयर किया हैं। आप भी देखे..
#WATCH | Gujarat: As the first flight for Ayodhya leaves from Ahmedabad, passengers arrive at the airport dressed as Lord Ram, Lakshman, Sita, and Hanuman. pic.twitter.com/3EviO4mxzV
— ANI (@ANI) January 11, 2024
कांग्रेस आलाकमान ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण का न्यौता अस्वीकार करते हुए इस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया हैं। पार्टी की तरफ से जयराम नरेश ने आधिकारिक तौर पर पत्र जारी किया हैं जिसमें उन्होंने इस अस्वीकृति की वजह का खुलासा भी किया हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया में बकायदा एक लेटर शेयर किया, जिसमें उसने राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के फैसले का कारण बताया कि धर्म निजी मामला है,लेकिन बीजेपी-RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है। कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर प्रतिक्रियाएं भी खूब आईं।