उत्तर प्रदेश। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की जोरो-शोरो से तैयारी की जा रही है। देशभर से लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शामिल होने अयोध्या आएंगे। ऐसे में अगर आप वाराणसी या इसके आस-पास के रहने वाले हैं तो आप मात्र एक से आधे घंटे में अयोध्या पहुंच सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे…
दरअसल, परिवहन निगम ने वाराणसी और अयोध्या में आस्थावान लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाराणसी से अयोध्या को जोड़ने के लिए और ज्यादा बसें संचालित करने का फैसला लिया है। यह बस वाराणसी से सीधे अयोध्या तक पहुंचाएगी। बता दें कि बस सेवा हर घंटे पर नॉन एसी और आधे घंटे पर AC बस के रूप में मिलेगी।
बता दें कि वाराणसी से अयोध्या के लिए 3 से 4 बसें ही चल रही थीं। लेकिन, वाराणसी और अयोध्या में आस्थावान लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा वाराणसी से अयोध्या के लिए बुकिंग सेवा भी शुरू की जाएगी, जो सुबह वाराणसी से लोगों को अयोध्या ले जाकर वहां पर्यटन करवाकर शाम को वापस लौट आए। यात्रियों की बुकिंग के मुताबिक, डिपो से बस निकालकर सीधे उन तक पहुंचेगी और फिर वापस यात्रा करने के बाद उनके स्थल पर छोड़ेगी।