Ram Mandir: भगवान राम के लिए स्वर्ण पादुकाएं लेकर 8,000 किमी दूर से पैदल निकला श्रद्धालु, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra भगवान राम के लिए स्वर्ण पादुकाएं लेकर हैदराबाद का एक श्रद्धालु अयोध्या की पदयात्रा पर निकला

  •  
  • Publish Date - January 6, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - January 6, 2024 / 06:41 PM IST

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: हैदराबाद। भगवान राम के प्रति अटूट श्रद्धा और अपने ‘कारसेवक’ पिता के सपने को पूरा करने की इच्छा के साथ शहर से 64 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोने की परत वाली पादुकाएं भेंट करने के लिए हैदराबाद से अयोध्या के लिए हजारों किलोमीटर की पदयात्रा शुरू कर दी है, जहां 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: चल्ला श्रीनिवास शास्त्री अयोध्या-रामेश्वरम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, जिसे भगवान राम ने ‘वनवास’ के दौरान अपनाया था। उन्होंने कहा कि वह रास्ते में भगवान द्वारा स्थापित सभी शिवलिंगों के दर्शन करते हुए उल्टे क्रम में यात्रा करना चाहते थे और 20 जुलाई को अपनी यात्रा शुरू की थी।

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: शास्त्री पहले ही ओडिशा में पुरी, महाराष्ट्र में त्र्यंबक और गुजरात में द्वारका जैसे कई स्थानों के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने सिर पर जूते लेकर लगभग 8,000 किमी की दूरी पैदल तय करेंगे, जिसे वह पवित्र शहर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप देंगे।

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: शास्त्री ने कहा कि वह आयकर विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. रामअवतार द्वारा ‘तैयार किए गए’ मानचित्र का अनुसरण कर रहे हैं, जिन्होंने उस मार्ग पर 15 वर्षों तक शोध किया है जिसका अनुसरण भगवान राम ने वनवास के दौरान किया था।

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मेरे पिता ने अयोध्या में कारसेवा में भाग लिया था। वह भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे। उनकी इच्छा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देखने की थी। अब वह नहीं रहे, इसलिए मैंने उनकी इच्छा पूरी करने का निर्णय किया।” शास्त्री ने कहा कि 2019 में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद राम मंदिर में अपने योगदान के तहत उन्होंने अब तक चांदी की पांच ईंट दान की हैं।

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: उन्होंने कहा, ‘मैं वर्तमान में भगवान श्रीराम के लिए ‘पंच धातु’ से निर्मित सोने की परत वाली ‘पादुकालु’ ले जा रहा हूं।’उनके दो सप्ताह से भी कम समय में गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, शास्त्री को कुछ समय के लिए अपनी पदयात्रा रोकनी पड़ी क्योंकि उन्हें बीच में ब्रिटेन जाना पड़ा और बाद में उन्होंने तमिलनाडु में जहां वे रुके थे, वहां से अपनी पदयात्रा फिर से शुरू की।

Shree Ram ke Liye Swarn Paduka Paidal Yatra: शास्त्री ने कहा कि पांच अन्य लोगों के साथ, वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में हैं और अयोध्या से लगभग 272 किलोमीटर दूर हैं। उन्हें लगभग 10 दिन में गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रतिदिन 30 से 50 किमी की दूरी तय करने वाले शास्त्री ने कहा कि वह जो सामान ले जा रहे हैं उसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है, जिसमें कुछ दूसरे व्यक्तियों ने भी दान किया है।

ये भी पढ़ें- Importance of Therapy: भागदौड़ भरी जिंदगी को आसान करने में करती है मदद, जानें लोगों के लिए क्यों जरूरी है थेरेपी

ये भी पढ़ें- Vinayak Chaturthi 2024: आपके सारे दुख हरेंगे सिद्धि विनायक, विनायक चतुर्थी पर ये उपाय करने से मिलेगा फायदा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें