विजेंद्र पांडे, उत्तर प्रदेश। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जेसी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे रामलला के अनोखे भक्त भी सामने आ रहे हैं। आज हम आपको प्रभु श्री राम के एक ऐसे भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं राम-नाम से खूबसूरत चित्रकारी करते हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में कहा है, कि कलयुग में राम नाम की बड़ी महिमा है और राम नाम जपकर ही भवसागर से पार हुआ जा सकता है। रामनाम की ये महिमा एक रामभक्त ने ऐसी जानी कि वो अयोध्या में पिछले 16 सालों से रहकर राम नाम का लेखन कर रहे हैं।
अयोध्या के ये रामभक्त विनोद मिश्रा हैं जो राम नाम के अक्षरों से न जाने कितनी सुंदर तस्वीरें बना चुके हैं। अयोध्या में हमारे सहयोगी विजेन्द्र पाण्डेय ने इन रामभक्त से बात की, उन्होंने कहा कि रामलला के जन्मभूमि में लौटने का फल पीएम मोदी को ज़रूर मिलेगा और वो 2024 में फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।