भिलाई। श्री राम की ननिहाल और माता कौशल्या की धरती से अयोध्या के लिए छत्तीसगढ़ से सुगंधित चावल से लेकर कई चीजें भेजी जा रही है। वहीं, अब कुम्हारी के किसानों ने अयोध्या के लिए 101 टन सब्जियां भेजने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टमाटर से भरे दो ट्रक को केसरिया ध्वज दिखाकर अयोध्या रवाना किया।
युवा प्रगतिशील किसान संघ ने बताया कि कुम्हारी के किसान 101 टन सब्जियां अयोध्या भेजेंगे और आज इसकी पहली खेप रवाना हुई है। बता दें कि दुर्ग जिले के कुमारी क्षेत्र में सबसे ज्यादा सब्जियों का उत्पादन होता है और यहां की सब्जियां छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी भेजी जाती है।
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं।