Home » Ram Mandir » Today News Live Update 18 January
Today News Live Update 18 January: गांधीनगर। गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक नाव के पलटने से 10 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। इस खौफनाक हादसे से स्कूल और इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय घटी जब वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे झील घूमने गए थे और बोटिंग कर रहे थे। वहीं नाव में 27 लोग सवार थे, जिनमें 15 लोगों को बचा लिया गया है।
Gujarat: Boat capsizes in Vadodara’s lake, 10 rescued
Read @ANI Story | https://t.co/WTqGihuz89#Vadodara #HarniMotnathLake #BhupendraPatel pic.twitter.com/k2RbMZDJWt
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2024
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ” … लोकसभा चुनाव में देश के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। 10 साल की मोदी सरकार की जो विफलताएं हैं वो हमारे सामने हैं… लोगों में आक्रोश है कि प्रधानमंत्री मोदी को 10 साल दिए लेकिन 10 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया है… ”
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update अयोध्या: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले सरयू नदी में संचालन के लिए सौर ऊर्जा चालित नावें तैयार की गईं।
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले सरयू नदी में संचालन के लिए सौर ऊर्जा चालित नावें तैयार की गईं। pic.twitter.com/lzcDuaMyjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में रख दिया गया है।
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में रख दिया गया है।
(तस्वीर सोर्स: VHP) pic.twitter.com/cVWOxG8x48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का गुरुवार को तीसरा दिन है। आज रामलला की मूर्ति दोपहर पौने एक बजे गर्भगृह में रखी जा सकती है। इसकी स्थापना रामयंत्र पर होगी।
Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update इससे पहले 17 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था। इस दौरान मूर्ति को परिसर भ्रमण कराना था, लेकिन भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है। https://t.co/XG2jdjwUj8 pic.twitter.com/zIiZdgxTCl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
कोंडागांव-
कोंडागांव के जंगल में दिखा जंगली जानवर
ग्रामीणों में शेर देखे जाने के नाम पर दहशत
वन विभाग ने इलाके में जारी किया अलर्ट
कोंडागांव-
नशीली दवाओं के खिलाफ जिला प्रशासन शख्त
2 मेडिकल स्टोर किए गए 24 घंटा के लिए सील
कुसुम और सिटी मेडिकल स्टोर को किया गया सील
जांच के दौरान रिकॉर्ड मेंटेन नहीं होने पर दुकान सील
बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के दवा देने के चलते दुकान सील
तहसीलदार, औषधी निरीक्षक और SDOP की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर-
IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल
सुब्रत साहू को प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार मिला
साहू प्रशासन अकादमी के नए महानिदेशक बनाए गए
रेणु पिल्ले को प्रशासन अकादमी से किया गया मुक्त
जनक पाठक डीएमई कमिश्नर बनाए गए
पाठक को पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का भी अतिरिक्त प्रभार मिला
महेंद्र सिंह सवन्नी को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया
हैदराबाद, तेलंगाना | अकासा एयर के सह-संस्थापक सीईओ विनय दुबे कहते हैं, "घरेलू स्तर पर, हम पहले से ही 17 गंतव्यों के लिए उड़ान भर रहे हैं। हमने अभी अपने 18वें गंतव्य - अयोध्या की घोषणा की है। अब, इसका ध्यान और अधिक घरेलू गंतव्यों को जोड़ने पर है, लेकिन हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शुरू करना है।" . गंतव्यों की घोषणा कर दी गई है - दोहा, रियाद, जेद्दा, कुवैत..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Akasa Air co-founder CEO Vinay Dube says, "Domestically, we are already flying to 17 destinations. We have just announced our 18th destination - Ayodhya. Now, it's focussed to add more domestic destinations but for us is to start international… pic.twitter.com/dOmA7AhZEy
— ANI (@ANI) January 18, 2024
बिलासपुर_
घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध रिफिलिंग पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
महामाया किचन केयर में मारा छापा
10 नग घरेलू गैस सिलेंडर, नोजल और पाइप जप्त
दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
बिलासपुर_
कुकुर्दीकेरा के सरपंच, तत्कालीन और वर्तमान सचिव को शोकॉज नोटिस जारी
निर्माण कार्य नहीं किए जाने पर जारी हुआ नोटिस
स्वीकृति के बाद भी 10 कार्यो में शुरू नहीं हुआ है निर्माण कार्य
तीन दिन में जवाब के साथ किया तलब
मस्तूरी जनपद सीईओ ने जारी किया है नोटिस
बिलासपुर_
महिला के हत्या के आरोपी सास-ससुर गिरफ्तार
बहु का गला दबाकर आरोपियों ने की थी हत्या
पारिवारिक जमीन विवाद में दिया था वारदात को अंजाम
बीते 13 जनवरी को खोंगसरा में हुई थी घटना
बेलगहना चौकी पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरे देश में स्वागत हो रहा है... सुरक्षा की बात आती है तो राहुल गांधी तो बहुत बड़े नेता हैं लेकिन एक आम आदमी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होती है... "
#WATCH दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरे देश में स्वागत हो रहा है... सुरक्षा की बात आती है तो राहुल गांधी तो बहुत बड़े नेता हैं लेकिन एक आम आदमी की सुरक्षा की… https://t.co/qMKiu4AtEB pic.twitter.com/pcagSpy2Zw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले लाल चौक के घंटाघर को तिरंगे के रंगों से जगमग किया गया।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले लाल चौक के घंटाघर को तिरंगे के रंगों से जगमग किया गया। pic.twitter.com/xdQKTqSYna
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले लाल चौक के घंटाघर को तिरंगे के रंगों से जगमग किया गया।
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जो भी निर्णय लेना है राजस्थान या किसी भी राज्य के बारे में वो दिल्ली से लिया जाएगा। राजस्थान में परंपरागत द्विपक्षीय मुकाबला होता है। प्रत्येक सीट पर हमारी पूरी तैयारी है... हम चाहते हैं कि INDIA गठबंधन मजबूत बनें। INDIA गठबंधन के सभी दलों को व्यक्तिगत स्वार्थों को छोड़कर देश हित में सोचना पड़ेगा... अंतिम निर्णय दिल्ली से लिया जाएगा।"
जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, " ... लोकसभा चुनाव में देश के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। 10 साल की मोदी सरकार की जो विफलताएं हैं वो हमारे सामने हैं... लोगों में आक्रोश है कि प्रधानमंत्री मोदी को 10 साल दिए लेकिन 10 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया है... "
कोट्टयम, केरल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "... एक बात की मुझे बहुत तकलीफ है कि यहां की राज्य सरकार को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जिस तन्मयता के साथ देना चाहिए वो नहीं दिया जा रहा है। कई योजनाओं का नाम ही बदल दिया गया है... यहां की सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है... ऐसे में मुझे लगता है कि भाजपा का केरल में आना भी बहुत जरूरी है।"
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'रोम रोम में राम' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कहा, "4 दिन बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 11 दिन तक लगातार साधना कर रहे हैं। मैं कभी कल्पना नहीं करता था कि राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति इतना बड़ा साधक भी हो सकता है..."
दावोस, स्विट्जरलैंड | कर्नाटक के मंत्री एम.बी. पाटिल ने कहा, "कर्नाटक हमेशा से निवेश आकर्षित करने में सबसे आगे रहा है। यह एक ऐसा मंच है जहां हम सभी वैश्विक राजनीतिक प्रमुखों के साथ-साथ वैश्विक संस्थानों के प्रमुखों, NGOs आदि के प्रमुखों से भी मिल सकते हैं...कर्नाटक एक वैश्विक प्रतिस्पर्धी है। जैसे अमेरिका के लिए सिलिकॉन वैली है, वैसे ही भारत में बेंगलुरु है...''
जोरहाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा, "हमने अनुमति मांगी थी... जनता चाहती है, जोरहाट के लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारे बीच से जाएं... ये लोग(असम सरकार) हमें क्या सुरक्षा देंगे, खुद जनता हमें सुरक्षा देगी..."
जोरहाट: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हिंसा को असम से बेहतर कोई नहीं समझता है। एक समय हुआ करता था जब आप लोग बाहर नहीं निकल सकते थे। हिंसा थी, नफरत फैली हुई थी और लोगों की हत्या हो रही थी। याद रखिए कि उस समय कांग्रेस पार्टी खड़ी थी जिसने हिंसा को खत्म किया और असम के लोगों को जोड़ा। आज भाजपा और मुख्यमंत्री असम को बांटने का काम कर रहे हैं... आज देश में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री हैं।"
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि में 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है।
पटना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बिहार दौरे पर कहा, "बिहार में सभी प्रकार की अनुकूलता है... बिहार की प्रतिभा में सभी प्रकार की संभावनाएं छिपी हुई है। कमी है तो केवल नेतृत्व की। नेताओं की वजह से हमारा ये राज्य अटक रहा है... "
कवर्धा
कवर्धा पहुंचे CM विष्णुदेव साय
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
माँ रूखमणी गुड़ उद्योग का किया उदघाटन
CM सहित सभी अतिथियों को गुड़ से तौला गया
कुसुमघटा में किसान सम्मेलन और अभिनंदन समारोह
डिप्टी CM विजय शर्मा,मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम,
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,
सांसद संतोष पांडेय, विधायक भावना बोहरा मौजूद
जिले के सभी समाज प्रमुख के प्रतिनिधि भी मौजूद
राजनांदगांव-
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के राजनांदगांव शाखा में फर्जीवाड़ा
कर्मचारी ने ही 15 ग्राहकों के खाते से रूपये निकाले
धोखाधडी का अनोखा मामला आया सामने
ग्राहकों के खाते से 2 करोड 32 लाख से ज्यादा रुपए निकाले
ग्राहकों के खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर किया
कर्मचारी ने शेयर मार्केट में लगाई रकम
आरोपी बैक में आपरेटर के पद था कार्यरत
सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।
#WATCH पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की। pic.twitter.com/0IHzqfptXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
दावोस, स्विट्जरलैंड: 2024 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में लिंक्डइन कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक एलन ब्लू ने कहा, "हमारे बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में कार्यालय हैं। हमारा एक प्रमुख विकास केंद्र बेंगलुरु में स्थित है। लिंक्डइन भारत में निवेश जारी रखने में बहुत रुचि रखता है...भारतीय पेशेवर वैश्विक नेटवर्क का एक बेहद महत्वपूर्ण घटक हैं, वे न केवल कंपनियों के लिए प्रतिभा का एक बड़ा स्रोत हैं बल्कि प्रतिभा के लिए आकर्षण भी हैं..."
#WATCH दावोस, स्विट्जरलैंड: 2024 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में लिंक्डइन कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक एलन ब्लू ने कहा, "हमारे बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में कार्यालय हैं। हमारा एक प्रमुख विकास केंद्र बेंगलुरु में स्थित है। लिंक्डइन भारत में निवेश जारी रखने में बहुत रुचि रखता है...भारतीय… pic.twitter.com/96swFSemse
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
मालदीव के साथ संबंदों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, "14 जनवरी को हमारे कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई। जिसमें हमने बताया था कि दोनों देशों ने मालदीव के लोगों को मानवीय और मेडिकल सेवाएं प्रदान करने वाले भारतीय विमानन प्लेटफार्म के निरंतर संचालन को सक्षम करने के लिए पारस्परिक रूप से व्यावहारिक समाधान ढूंढने पर चर्चा की। चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए अगली बैठक भारत में होगी।"
#WATCH मालदीव के साथ संबंदों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, "14 जनवरी को हमारे कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई। जिसमें हमने बताया था कि दोनों देशों ने मालदीव के लोगों को… pic.twitter.com/BSFuNaJ6KT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले छात्रों ने दीवारों को चित्रकारी से सजाया।
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले छात्रों ने दीवारों को चित्रकारी से सजाया। pic.twitter.com/bDuujdpRBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
इटावा: सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "22 जनवरी को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम है। राजनीतिक कार्यक्रम में विपक्ष के लोगों को नहीं जाना है। 22 जनवरी के बाद हम अयोध्या जाएंगे और दर्शन करेंगे। हम भगवान राम और कृष्ण को मानते हैं... "
#WATCH इटावा: सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "22 जनवरी को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम है। राजनीतिक कार्यक्रम में विपक्ष के लोगों को नहीं जाना है। 22 जनवरी के बाद हम अयोध्या जाएंगे और दर्शन करेंगे। हम भगवान राम और कृष्ण को मानते हैं... " pic.twitter.com/5Fa1DSIjqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
कोट्टायम केरल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया राम राज क्या है
राम राज मतलब शुद्ध पीने का पानी सबको मिल जाए।
राम राज मतलब.. गरीब को अन्न मिल जाए।
राम राज मतलब.. गरीब को पक्का मकान मिल जाए।
राम राज मतलब.. बीमारी के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल जाए।
राम राज मतलब.. उज्जवला गैस कनेक्शन मिल जाए ताकि बहने धुंए से बच जाए।
राम राज मतलब.. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को बिना ब्याज का लोन मिल जाए और उनका जीवन चलने लगे।
यही तो राम राज है। सचमुच में मोदी राज ही राम राज है।
दतिया-
भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट
कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या
हत्या का कारण अज्ञात
धीरपुरा थाना के सेमई गांव की घटना
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर: पांच घरों में हुई नकबजनी का पुलिस ने किया खुलासा
सुने मकानों की रेकी कर बदमाश देते थे चोरी की घटना को अंजाम
आरोपियों के पास से 43 चांदी के सिक्के चांदी की पायजेब सोने चांदी के आभूषण किए जब्त
जब्त समान की कीमत लाखों रूपए की बताई जा रही है
मुख्य आरोपी प्रवीण पर 12 अपराध पहले से हैं दर्ज
नकबजनी में लसुड़िया पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार ।
कटनी
शराबी युवक ने किया 13 वर्षीय बच्चे पर हमला
धारदार हथियार से किया हमला
नशे की हालत में बच्चे से मांग रहा था पैसे
पैसे न देने पर बच्चे के गले में किया वार
घायल बच्चे को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची
NKJ थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक की घटना
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को फूलों से सजाया जा रहा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को फूलों से सजाया जा रहा है। pic.twitter.com/eT38U1dOpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
रायपुर- प्रभु श्री राम जी की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का छतीसगढ़ में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड। साइंस कालेज मैदान में धान से बनाई जाएगी रंगोली। प्रभु श्री राम जी के विश्व के सबसे लंबे रामनवमी गमछे का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड। प्रभु श्री राम जी की वेशभूषा में 501 बच्चे शोभायात्रा निकल बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड। 15 ट्रेलर को सजाया जाएगा, सभी में बाल श्री राम के वेशभूषा के बच्चों को बिठाकर झांकी निकलेंगी। शहर के प्रमुख चौक और GE रोड से गुजरेगी शोभायात्रा। 501 बार जय श्री राम का पाठ करेंगे सभी बच्चे। राम मंदिर में होगा भव्य आयोजन और श्री राम प्रस्तुति का पाठ महाआरती और अतिशबाज़ी होगी। प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ राज्य वादी संघ के सारे सदस्यों की स्कीम के सहयोग से होगा रंगोली का निर्माण। आयोजन में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल,मंत्री केदार कश्यप,मंत्री रामविचार नेताम,समेत तमाम पदाधिकारीं होंगे शामिल।
कटनी- शराबी युवक ने किया 13 वर्षीय बच्चे पर हमला। धारदार हथियार से किया हमला। नशे की हालत में बच्चे से मांग रहा था पैसे। पैसे न देने पर बच्चे के गले में किया वार। घायल बच्चे को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। NKJ थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक की घटना
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "जिनके नाम में राम हो वे राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं, राम और हनुमान उन्हें बल बुद्धि विद्या का दान दें ताकि जो मूर्खता है वह दूर हो।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "जिनके नाम में राम हो वे राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं, राम और हनुमान उन्हें बल बुद्धि विद्या का दान दें ताकि जो मूर्खता है वह दूर हो।" https://t.co/0SLPGZM9ir pic.twitter.com/dnQSN2YuAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
इन्दौर : स्कूली बच्चो से भरी बस के चालक को आया अटैक। बस चलाते समय हुआ था सिने में दर्द। दर्द होते से ही चालक ने रोक दी थी बस। चालक द्वारिका प्रसाद की हुई मौत। कसेरा बाजार स्कूल की बस चलाता था मृतक। छत्रीपुरा पुलिस मृतक के शव का करवा रही पोस्टमार्टम
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे।
#WATCH राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/annLa0xZJf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
भोपाल। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में लेकिन राम मय हो रहा है भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने युवा। सदन में भव्य श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति की आकर्षक प्रदर्शनी सजाई गई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया प्रदर्शनी का लोकार्पण।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है... यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला... लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले अचानक मुझे नोटिस भेजकर क्यों बुलाया जाता है?... भाजपा ED को चला रही है... इनका मकसद है कि यह सब करके केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोको।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है... यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला... लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले अचानक मुझे… pic.twitter.com/GR8NxIj8Sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, "सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है... हमारी प्राथमिकता सीट शेयरिंग नहीं है, हमारी प्राथमिकता कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर जीत है... मेरे विश्लेषण के अनुसार क्या स्थिति है, उनकी पूरी जानकारी मैंने गृह मंत्री को दी है। 28 सीटें जीतने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।"
#WATCH JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, "सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है... हमारी प्राथमिकता सीट शेयरिंग नहीं है, हमारी प्राथमिकता कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर जीत है... मेरे विश्लेषण के अनुसार क्या स्थिति है, उनकी पूरी जानकारी मैंने गृह मंत्री को दी है। 28 सीटें जीतने के… pic.twitter.com/BykJTgLJPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "8 महीने से मणिपुर हिंसा और उग्रता का दंश झेल रहा है। 8 महीने से महिलाएं असुरक्षित हैं, बच्चे राहत कैंपों में रहने के लिए मजबूर हैं, कई हिस्सों में कर्फ्यू है। 24 घंटे पहले एक सुरक्षाकर्मी की हत्या हो जाती है... अगर सब ठीक है तो मणिपुर में ये सब क्यों हो रहा है? प्रधानमंत्री के पास 8 महीने में 8 मिनट का समय मणिपुर जाने के लिए नहीं है? ये दिखाता है कि सरकार असंवेदनशील है और मणिपुर के हालात के लिए सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "8 महीने से मणिपुर हिंसा और उग्रता का दंश झेल रहा है। 8 महीने से महिलाएं असुरक्षित हैं, बच्चे राहत कैंपों में रहने के लिए मजबूर हैं, कई हिस्सों में कर्फ्यू है। 24 घंटे पहले एक सुरक्षाकर्मी की हत्या हो जाती है... अगर सब ठीक है… pic.twitter.com/2QLxIzvQjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने सबसे पहले 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा शुरू की थी....सिर्फ 2 महीने के अंदर यह यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है। इस यात्रा से अब तक 15 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं....विकसित भारत संकल्प यात्रा 'लास्ट माइल डिलीवरी' का सबसे अच्छा उदाहरण है।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने सबसे पहले 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा शुरू की थी....सिर्फ 2 महीने के अंदर यह यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है। इस यात्रा से अब तक 15 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं....विकसित भारत संकल्प यात्रा 'लास्ट माइल डिलीवरी'… pic.twitter.com/gaoGCUKhFC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा के 2 महीने पूरे हो चुके हैं। इस यात्रा में चलने वाला विकास रथ विश्वास रथ है, अब उसे लोग गारंटी वाला रथ भी कह रहे हैं। ये विश्वास है कि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। इसलिए जिन गांवो में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी अभी नहीं पहुंची है वहां अब इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसलिए पहले ये यात्रा हमने 26 जनवरी तक सोचा था लेकिन यात्रा को इतना समर्थन मिला है इसलिए हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा के 2 महीने पूरे हो चुके हैं। इस यात्रा में चलने वाला विकास रथ विश्वास रथ है, अब उसे लोग गारंटी वाला रथ भी कह रहे हैं। ये विश्वास है कि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। इसलिए जिन गांवो में मोदी की गारंटी… https://t.co/8pHswKEJw1 pic.twitter.com/75Topi6eaZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों के लिए सरकार की सौगात। सभी दाल भात केंद्रों को दोबारा शुरू करेगी सरकार। मजदूरों को निशुल्क मिलेगा भरपेट खाना। पहले 5 रुपए का करना होता था भुगतान। उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया प्रति प्लेट 52 रुपए का भुगतान कर रही सरकार। मजदूरों से नही लिया जाएगा कोई पैसा। कांग्रेस सरकार में योजना में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार। रमन सरकार के समय प्रति मजदुर ₹15 भुगतान होता था। भूपेश सरकार ने बढ़ाकर 52 रुपए किया। फिर भी अधिकांश केंद्रो में मजदूरों को खाना नहीं मिला। जांच के बाद मामले में की जाएगी कार्रवाई
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने कहा, "मैं आज अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यहां मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं। भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है उस बुनियाद पर मैं कहना चाहता हूं कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतने का काम करेंगे।"
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने कहा, "मैं आज अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यहां मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं। भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है उस बुनियाद पर मैं कहना चाहता हूं कि आज… https://t.co/TpSjOocEiq pic.twitter.com/yDYyqiKpkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
धमतरी- SP कार्यालय के बाहर ABVP ने किया प्रदर्शन। यातायात व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने कर रहे मांग। पुलिस प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/jBsaQ6tHA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
बेमेतरा- सड़क किनारे मिला युवती का शव। अधजली हालत में मिला युवती का शव। हत्या कर शव को जलाने की आशंका
पिरदा चौक के पास मिला शव। कंडका चौकी इलाके का मामला
खरगोन- पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का चक्काजाम। वेदा नदी पुल पर धरने पर बैठने से हुआ चक्काजाम। गोगांवा में कई दिनों से पेयजल की समस्या से आक्रोश। पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को दे रहे समझाइस। गोगांवा थाना क्षेत्र की घटना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। pic.twitter.com/wTWaLxZbFh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "महात्मा गांधी से बड़ा हिंदु मेरी नजर में नहीं है, जिस व्यक्ति को गोली लगी लेकिन फिर भी वे 'हे राम' कहते हुए दुनिया से विदा हुए। उन्होंने कभी राजनीति और धर्म का घालमेल नहीं किया। वे जानते थे कि राजनीति में धार्मिकता धर्मांधता में तब्दील हो जाती है... आज इस देश में कई महीनों से रोजगार पर बात नहीं हो रही है। 2014 में PM मोदी रोजगार के वादे पर आए थे, राम मंदिर पर नहीं। वे जानते हैं वे असफल हुए तभी उन्होंने इससे अपनी असफलता को छुपाने की कोशिश की है।"
#WATCH दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "महात्मा गांधी से बड़ा हिंदु मेरी नजर में नहीं है, जिस व्यक्ति को गोली लगी लेकिन फिर भी वे 'हे राम' कहते हुए दुनिया से विदा हुए। उन्होंने कभी राजनीति और धर्म का घालमेल नहीं किया। वे जानते थे कि राजनीति में धार्मिकता धर्मांधता में तब्दील हो… pic.twitter.com/ceEHCX4kli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
जांजगीर- सिवनी शराब दुकान में 2 गार्ड की हत्या का मामला। SP ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा। 3 आरोपी को किया गिरफ्तार। लूट की नीयत से की गई थी हत्या। CCTV में कैद हुई थी घटना। 4 नवंबर की रात हुई थी वारदात। चाम्पा थाना के सिवनी गांव का मामला।
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "...22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर देश भर में स्वच्छता अभियान चल रहा है... आज हमने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया है... गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि सभी राम भक्त समारोह में जुड़ें..."
#WATCH पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "...22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर देश भर में स्वच्छता अभियान चल रहा है... आज हमने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया है... गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि सभी राम भक्त समारोह में… https://t.co/lpWgzMebLm pic.twitter.com/ZYuCfF42uO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता वे सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे तक पहुंचा देता है। ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट केवल कोई कला का कार्य नहीं है ये इतिहास की किताबों, कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों के सबसे छोटा रूप भी होते हैं।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता वे सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे तक पहुंचा देता है। ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट केवल कोई कला का… pic.twitter.com/7oDSJarb24
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
धमतरी-
सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई
JCB लेकर पहुंचा ननि और पुलिस की संयुक्त टीम
सड़क किनारे लगे ठेला, गुमटी को JCB से हटाया
रत्नाबांधा रोड में हुई कार्रवाई
छिंदवाड़ा-अपडेट
हिट एंड रन का मामला
पिकअप वाहन ने मारी ASI को थी टक्कर
ASI की इलाज के दौरान हुई मौत
रायपुर-
कांग्रेसी श्री रामप्राण प्रतिष्ठा समारोह में नही हो रहे है शामिल इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान,
कांग्रेस का रुख स्पष्ट है भगवान राम के नाम पर कर रहे दिखावा,
यही वो कांग्रेस है जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक कहा,
श्री राम मंदिर निर्माण में रोड़ा अटकाया,
आज देश और दुनिया के लोग श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने में लगे हैं,
कांग्रेसी सोचें की वो कहां है...
इंदौर - नगर निगम के एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा उर्फ मामा को मिली जान से मारने की धमकी
मनीष मामा का घर समझ कर पड़ोसी के घर पर कर दिया पथराव...
एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा घर से
बाहर निकल बदमाशो को पकड़ने का किया प्रयास
राशन माफिया के खिलाफ एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा कर रहे कार्रवाई
सरकारी अनाज का कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मनीष शर्मा सक्रिय हैं
राशन माफिया ने नगर निगम एमआईसी मेंबर को दी जान से मारने की धमकी
मनीष शर्मा की शिकायत पर संयोगितागंज थाने में केस दर्ज...
खरगोन-
पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का चक्काजाम
वेदा नदी पुल पर धरने पर बैठने से हुआ चक्काजाम
गोगांवा में कई दिनों से पेयजल की समस्या से आक्रोश
पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को दे रहे समझाइस
गोगांवा थाना क्षेत्र की घटना
छिंदवाड़ा-
हिट एंड रन का मामला आया सामने
माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI को मारी टक्कर
चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग कर रहे थे ASI नरेश शर्मा
गंभीर हालत में निजी अस्पताल किया गया भर्ती
ASI नरेश शर्मा की हालत बताई जा रही नाजुक
आज सुबह की घटना
इंदौर -- पिछले दो दिनों से सुपर कॉरिडोर स्थित इंफोसिस में ऑपरेशन तेंदुआ जारी है
कुछ देर पहले डीएफओ को मिली बड़ी जानकारी
एक तेंदुआ गांधीनगर क्षेत्र के नैनोद में देखा गया है
बस के सामने तेंदुआ ने लगाई छलांग
बस ड्राइवर और पास में मौजूद स्कूल के चौकीदार ने की पुष्टि
डीएफओ एमएस सोलंकी वन विभाग के अमले के साथ रेस्क्यू के लिए नवरतन बाग वन विभाग से गांधीनगर के लिए रवाना...
नैनोद में दहशत का माहौल..
गेहूं की फसल खराब ना हो इसलिए इंफोसिस के पीछे खेत वाले हिस्से में ड्रोन से तेंदुए की की जा रही है सर्चिंग...
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केरल दौरे पर....
केरल के कालड़ी में आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्मस्थली पर शिवराज ने दर्शन पूजन किया..
दर्शन पूजन कर मंदिर में किया पौधारोपण....
शिवराज सिंह चौहान का बयान....
मैं सौभाग्यशाली हूं कि, आज आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्मभूमि पर आया हूं....
इंदौर-
एक बार फिर इंदौर के एमवायएच अस्पताल में अटेंडर के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
अस्पताल के गार्ड् ने अटेंडर के साथ की मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वीडियो में अस्पताल के गार्ड अस्पताल परिसर में स्थित चौकी के सामने ही कर रहे हैं अटेंडर के साथ मारपीट
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी
मारपीट की अब तक कोई शिकायत थाने पर नहीं
रायपुर-
भाजपा सांसद सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा ने खम्हारडीह स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर की सफाई,
कांग्रेस क्या कर रही समझ में नहीं आ रहा ,
वो मंदिर का विरोध कर रहे है , सफाई का विरोध कर रहे की सनातन का विरोध कर रहे है , वो दिग्भ्रमित है ,
कांग्रेस के अभियान से कार्यकर्ता नहीं जुड़ रहे है इस पर सुनील सोनी ने कहा कि सनातन का विरोध न कर पाने की वजह से पार्टी से दूर हो रहे हैं ....
जबलपुर- पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला
IBC24 की ख़बर का असर
महापौर ने किया श्रीराम पार्क का औचक निरीक्षण
उद्यान अधिकारी सहित निगम के अमले को किया मौके पर तलब
घटिया और अमानक निर्माण पर महापौर ने लगाई अधिकारियों को फटकार
ठेकेदारों के भुगतान पर महापौर ने लगाई रोक
10 दिन में तय मानकों से पार्क बनाने के निर्देश
मानक निर्माण ना होने पर अधिकारियों को दी कार्यवाही की चेतावनी
महापौर ने 10 दिन बाद फिर निरीक्षण का दिया निर्देश।
रायपुर-
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस दूर नजर आ रही वाले सवाल पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बयान ,
भाजपा ने कभी राम को लेकर राजनीति नहीं की,
भगवान राम हमारे आस्था का केंद्र है सबकी मंशा है कि भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए,
लेकिन कुछ लोग और पार्टी है जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया,
आज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो तकलीफ उन्हीं को होगी जो अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते है,
हमारा उनसे आग्रह है कि वो खुले मन से आये भगवान राम सबके है किसी पार्टी विशेष के नहीं है,
भगवान राम सबको आशीर्वाद देंगे ,
कांग्रेस में जो हालात हैं बोल कौन रहा है ,कर कौन रहा है यह समझ में नहीं आता ?
कांग्रेस में स्थिति बहुत गंभीर है,
इंदौर-
नशे में एंबुलेंस ड्राइवर ने कई लोगों को मारी टक्कर
परदेशीपुरा से कई लोगों को टक्कर मारते हुए पहुंचा एमटीएच अस्पताल
एमटीएच अस्पताल की पार्किंग में भी कई लोगों को मारी टक्कर
पुलिस की हिरासत में है नशे में धुत ड्राइवर
घायलों को भेजा एमवाय अस्पताल
करीब 6 लोगों की घायल होने की है सूचना
रायपुर-
कांग्रेस लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन नहीं कर पा रही वाले सवाल पर केदार कश्यप ने कहा-
इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष बता पाएँगे ,
भाजपा छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ध्यान रखती है,
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी सैलजा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है ,
ये पहले उस आरोप से मुक्त तो हो
धमतरी-
बेलरगांव में मधुमक्खी का हमला
35 लोगों पर मधुमक्खी का हमला
15 स्कूली बच्चा शामिल
1 बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
3 गंभीर रूप से घायल
बेलर गांव बस स्टैंड के पास की घटना
रायपुर ब्रेकिंग ,
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस दूर नजर आ रही वाले सवाल पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बयान ,
भाजपा ने कभी राम को लेकर राजनीति नहीं की,
भगवान राम हमारे आस्था का केंद्र है सबकी मंशा है कि भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए,
लेकिन कुछ लोग और पार्टी है जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया,
आज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो तकलीफ उन्हीं को होगी जो अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते है,
हमारा उनसे आग्रह है कि वो खुले मन से आये भगवान राम सबके है किसी पार्टी विशेष के नहीं है,
भगवान राम सबको आशीर्वाद देंगे ,
कांग्रेस में जो हालात हैं बोल कौन रहा है ,कर कौन रहा है यह समझ में नहीं आता ?
कांग्रेस में स्थिति बहुत गंभीर है,
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा सांसद सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा ने खम्हारडीह स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर की सफाई,
कांग्रेस क्या कर रही समझ में नहीं आ रहा ,
वो मंदिर का विरोध कर रहे है , सफाई का विरोध कर रहे की सनातन का विरोध कर रहे है , वो दिग्भ्रमित है ,
कांग्रेस के अभियान से कार्यकर्ता नहीं जुड़ रहे है इस पर सुनील सोनी ने कहा कि सनातन का विरोध न कर पाने की वजह से पार्टी से दूर हो रहे हैं ....
जबलपुर- पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला
IBC24 की ख़बर का असर
महापौर ने किया श्रीराम पार्क का औचक निरीक्षण
उद्यान अधिकारी सहित निगम के अमले को किया मौके पर तलब
घटिया और अमानक निर्माण पर महापौर ने लगाई अधिकारियों को फटकार
ठेकेदारों के भुगतान पर महापौर ने लगाई रोक
10 दिन में तय मानकों से पार्क बनाने के निर्देश
मानक निर्माण ना होने पर अधिकारियों को दी कार्यवाही की चेतावनी
महापौर ने 10 दिन बाद फिर निरीक्षण का दिया निर्देश।
बीजापुर -
शहीद प्रधान आरक्षक की शहादत को किया जाएगा नमन
नया पारा पुलिस लाइन में दी जाएगी शहादत को सलामी
29 दिसम्बर के IED घटना में हुए थे घायल
रायपुर में ईलाज के दौरान हुई मौत
बिलासपुर-
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने लगाई फटकार
फोन पर अधिकारियों को लगाई फटकार
शास प्राथमिक शाला खुंटाघाट में गए थे औचक निरीक्षण पर
नवनिर्मित स्कूल भवन के काम को लेकर जताई नाराजगी
प्रधान पाठक भी मिली अनुपस्थित
फटकार लगाते हुए विधायक का विडियो वायरल
काम के नाम पर केवल नौटंकी चल रहा है:शुक्ला
क्षेत्र में नौटंकी बर्दाश्त नहीं करूंगा:शुक्ला
काम नहीं तो वेतन नहीं देने के भी दिए निर्देश:शुक्ला
भोपाल
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने हाथ में थामी झाड़ू
पुलिस लाइन में डीजीपी ने की सफाई ..
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र सहित कई पुलिस अधिकारियो ने की सफाई ..
पुलिस का स्वच्छता अभियान
प्रदेश में चौकियों से लेकर शासकीय पुलिस आवास परिसरों में स्वच्छता अभियान..
21 जनवरी से सभी पुलिस भवनों पर होगी आकर्षक विद्युत सज्जा...
अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज तीसरा दिन
आज होगा गणेश-अंबिका पूजन
मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति लाई गई
दोपहर 1.20 बजे पूजा में संकल्प लिया जाएगा
वरुणपूजन, चतुर्वेदोक्त पुण्याहवाचन पूजन होगा
आज गर्भगृह में स्थापित की जाएगी रामलला की मूर्ति
लगभग 12.45 बजे मूर्ति स्थापित की जाएगी
मातृकापूजन, वसोर्धारापूजन, वास्तुपूजन किया जाएगा
मूर्ति का जलाधि वास, गन्धादिवास, शाम में आरती होगी.
सूरजपुर-
नगर पंचायत में पहुंचा 9 हाथियों का एक दल
शहरी क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का दल
10 से ज्यादा किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान
नगर पंचायत प्रेमनगर क्षेत्र का मामला
भिंड-
भिंड पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस नहीं लेने पर की पिटाई
शिकायत वापस नहीं लेने पर पीड़ित के साथ की मारपीट
बीच बचाव करने आई महिलाओं के साथ की झूमाझटकी
पुलिस ने शिकायत हटाने के लिए छुड़ाया मोबाइल फोन
दहेज की शिकायत करने पीड़ित ने अपने जीजा पर कराई थी FIR दर्ज
गिरफ्तारी नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन लगाई थी शिकायत
पुलिस गुंडागर्दी से हटाना चाहती सीएम हेल्पलाइन की शिकायत
फूप थाना क्षेत्र का मामला
मनेन्द्रगढ़
शहर के मुख्य मार्गो में निकाली जा रही प्रभात फेरी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले निकाली जा रही प्रभात फेरी
श्रीराम मंदिर से राम धुन के साथ नगर भ्रमण कर रहे श्रद्धालु
पुरुष महिलाओ के साथ बच्चे भी हो रहे शामिल
22 जनवरी को होगा प्रभात फेरी का समापन
सक्ती
डभरा नपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज
कांग्रेस के प्रीतम अग्रवाल हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
डभरा नगर पंचायत में होगा अविश्वास प्रस्ताव
सत्ता बदलने के बाद पार्षद हुए थे लामबंद
इंदौर
सिंहस्थ 2028 को देखते हुए सरकार का अहम निर्णय
इंदौर उज्जैन रोड होगा सिक्स लेन
हेरिटेज थीम पर बनेगा इंदौर उज्जैन मार्ग
मार्ग से गुजरने वाले यात्री देख सकेंगे ऐतिहासिक झलक
1400 करोड़ रुपयों की लागत से बनेगा मार्ग
अंबिकापुर -
सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज
कई इलाकों में हो रही है बारिश
सड़को पर दिख रहा घना कोहरा
कोहरे के कारण विजबिलिटी हुई बेहद कम
सूरजपुर-
नगर पंचायत में पहुंचा 9 हाथियों का एक दल
शहरी क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का दल
10 से ज्यादा किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान
नगर पंचायत प्रेमनगर क्षेत्र का मामला
भिंड-
भिंड पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस नहीं लेने पर की पिटाई
शिकायत वापस नहीं लेने पर पीड़ित के साथ की मारपीट
बीच बचाव करने आई महिलाओं के साथ की झूमाझटकी
पुलिस ने शिकायत हटाने के लिए छुड़ाया मोबाइल फोन
दहेज की शिकायत करने पीड़ित ने अपने जीजा पर कराई थी FIR दर्ज
गिरफ्तारी नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन लगाई थी शिकायत
पुलिस गुंडागर्दी से हटाना चाहती सीएम हेल्पलाइन की शिकायत
फूप थाना क्षेत्र का मामला
मनेन्द्रगढ़
शहर के मुख्य मार्गो में निकाली जा रही प्रभात फेरी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले निकाली जा रही प्रभात फेरी
श्रीराम मंदिर से राम धुन के साथ नगर भ्रमण कर रहे श्रद्धालु
पुरुष महिलाओ के साथ बच्चे भी हो रहे शामिल
22 जनवरी को होगा प्रभात फेरी का समापन
ग्वालियर
ग्वालियर चंबल में ठिठुरन बरकरार
कश्मीर हिमाचल की बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी
ग्वालियर में बुधवार को "कोल्ड डे" रहा
बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 6.5 दर्ज़ हुआ
बुधवार दिन का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री रहा
सामान्य से 4.7 डिग्री कम रहा दिन का तापमान
दिल्ली पंजाब की एक दर्जन ट्रेनें 4 से 12 घंटे लेट
बेंगलुरु की फ्लाइट 5 घंटे देरी से ग्वालियर आई
दिल्ली की फलाइट भी तीन घंटे लेट हुई
ग्वालियर
M.I.C की बैठक आज
एक दिन छोड़कर पानी देने के पर निर्णय होगा
महापौर शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में होगी M.I.C की बैठक
गालव रेस्ट हाउस की दर बढ़ाने पर होगा निर्णय
शहर में शो टैक्स की दरें पुनःनिर्धारित होगी
गुजरात मार्केट की दुकान आवंटन पर होगा फैसला
इंदौर
बुधवार देर रात को बाणगंगा थाना एसआई महेश चौहान हुए निलंबित
थाना क्षेत्र के चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच
छात्र नेताओं ने पुलिस पर लगाया था पिटाई का आरोप
दो गुटों में झगड़ा होने पर शिकायत करने पहुंचे थे छात्र नेता
TI की अनुपस्थिति में एसआई से मांगी थी जानकारी
जानकारी मांगने पर एसआई ने की गाली गलौज और मारपीट
एबीवीपी के नगर मंत्री सार्थक जैन के साथ भी की मारपीट
आक्रोशित छात्र नेताओं ने थाने का किया था घेराव
घेराव कर उठाई थी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कवर्धा-
कोहरे से ढंका चिल्फी
विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम
कोहरे के चलते आवागमन ठप्प
हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट
भोपाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
कोच्चि, कोट्टयम और पाला में कार्यक्रम
कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित
मंदिरों में स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल
बीजेपी की संसदीय क्षेत्र की बैठकों में होंगे शामिल
भोपाल--
मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन वाली ठंड..
प्रदेश में उत्तर से आ रही सर्द हवाएं....
बर्फीली हवाओं के चलते लुढ़का टेंपरेचर...
मौसम विभाग ने एमपी के तीन जिलों में शीत लहर का जारी किया अलर्ट..
छतरपुर,ग्वालियर और दतिया में शीतलहर की चेतावनी....
प्रदेश की 19 में जिलों छाया रहेगा मध्य घना कोहरा...
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव बिहार के दौरे पर
बिहार में यादव समाज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे,स्टेट हैंगर पर होगा भव्य स्वागत
एक बजे गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे चाय पर करेंगे चर्चा
इसके बाद वीरचंद पटेल मार्ग स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे
विधायक, सांसद, पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर होगा मंथन
4:20 बजे पटना के बुध मार्ग स्थित इस्कॉन टेंपल जाएंगे
4:50 बजे भोपाल के लिए होंगे रवाना