Rajasthan Manifasto For Youth 2023

Rajasthan Manifasto For Youth 2023: कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए खुला पिटारा, रोजगार को लेकर किया बड़ा वादा

Rajasthan Manifasto For Youth 2023 कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है, जिसके तहत

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2023 / 12:10 PM IST
,
Published Date: November 21, 2023 12:10 pm IST

Rajasthan Manifasto For Youth 2023: जयपुर। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की ओर से आज मंगलवार 21 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी जयपुर से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता के सामने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया।

Rajasthan Manifasto For Youth 2023: इस दौरान घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो 7 गारंटी दी गई हैं वे उनकी प्राथमिकता रहेंगी। आगे जोशी ने कहा, लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए हमने पहले 10 गारंटी योजनाएं जारी की थीं। अब हम 2030 का विजन लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमारे इस घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है।

युवा और रोजगार

Rajasthan Manifasto For Youth 2023: पांच वर्षों में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेंगे, जिसमें से 4 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे। पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु ‘TOLL FREE CALL CENTER’ के साथ-साथ ‘e-Employment Exchange’ की सुविधा आरंभ करेंगे ।

ये भी पढ़ें- RJ Congress Ghoshna Patra For Farmers: कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों-मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा, ब्याज मुक्त ऋण सहित कई वादे

ये भी पढ़ें- RJ Congress manifesto 2023: चुनाव से 3 दिन पहले मास्टर स्ट्रोक साबित होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, जानिए क्या-क्या है घोषणाओं के पिटारे में

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers