Rajasthan Congress Ghoshna Patra 2023: जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए मात्र 4 दिन का समय बाकि है। जिसके चलते राजस्थान कांग्रेस ने मास्टरस्ट्रोक खेला है। कांग्रेस ने आज मंगलवार को अपना जनघोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर के कांग्रेस वार रूम से जारी किया कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। पिंक सिटी जयपुर से कांग्रेस ने पिंक कलर का घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
– युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
– चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
– महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
– परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे।
– महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी।
– किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा।
– दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
– श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी।
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन।
– ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
– चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी।
– नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।
Rajasthan Congress Ghoshna Patra 2023: बीजेपी अपना घोषणा पत्र पिछले सप्ताह ही जारी कर चुकी है। वहीं, सोमवार को अजमेर में चुनावी रैली के लिए पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका ने कहा कि जो लोग धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगते हैं। वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकते।