Rahul Gandhi Shahrukh Aishwarya Statement: उदयपुर। राजस्थान में मतदान को मात्र 3 दिन का वक्त बचा है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रचार टरम पर है। जनता के बीच अपना माहौल बनाने और अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है तो कांग्रेस भी पीछे नहीं है। इसी कड़ी में उदयपुर के वल्लभनगर में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए इसे देश का ‘एक्स-रे’ बताया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा,’अगर यह पता नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है तो हम भागीदारी की बात कैसे करेंगे।’
Rahul Gandhi Shahrukh Aishwarya Statement: रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का चेहरा पूरे दिन टीवी पर दिखता है क्योंकि वो अडाणी-अंबानी को आपका पैसा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘आपने कभी किसी किसान, मजदूर को टीवी पर देखा है, नहीं। आपको शाहरुख खान दिख जाएगा, ऐश्वर्या राय दिख जाएंगी, क्रिकेट मैच दिख जाएगा। किसान नहीं दिखने वाला। उधर मजदूर फंसे हुए हैं उत्तराखंड में, जमीन के नीचे। धंसे हुए हैं, 24 घंटे मीडिया क्रिकेट की बात कर रही है। यह अच्छी बात है। दो मिनट उनको भी दे दो। दो मिनट हमारे मजदूरों को भी दे दो। मीडिया में 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा आता है। क्यों आता है? टीआरपी बढ़ती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी जी इनका काम करते हैं। अडाणी-अंबानी जी- मोदी जी बहुत अच्छा सौदा हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं और वो इनका चेहरा इधर दिखाते हैं।’
Rahul Gandhi Shahrukh Aishwarya Statement: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या राय और शाहरुख का नाम लेकर मिसाल दी। उन्होंने कहा, ‘आपका ध्यान कभी इधर जाएगा, कभी उधर जाएगा। जेबकतरा क्या करता है। वो कहता है भैया उधर देख। वो आपका ध्यान उधर करता है, दूसरी साइड से बंदा आकर जेब काट देता है। नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आपका इधर-उधर करने का है। पीछे से अडाणी आकर जेब काट देता है। टीम है इन लोगों की। आप लोगों को कहते हैं हिंदू-मुस्लिम पीछे से अडाणी जेब काट देता है। आपको कहते हैं देखों ऐश्वर्या राय नाच रही है, पीछे से जेब काट दी। देखो भैया क्रिकेट चल रहा है, पीछे से जेब काट दी। वो देखो भैया शाहरुख डांस कर रहा है, पीछे से जेब काट दी। तो आपके साथ यह हो रहा है।’
Rahul Gandhi Shahrukh Aishwarya Statement: जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि पहले पीएम कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जिस दिन उन्होंने (गांधी ने) संसद में जाति जनगणना की मांग उठाई, मोदी ने कहना शुरू कर दिया कि भारत में केवल एक ही जाति है- गरीब। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने कहा कि देश में केवल एक ही जाति है- गरीब, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि अरबपतियों की एक और जाति भी है। वह अडानी, अंबानी की जाति है। उनकी एक विशेष जाति है।’
ये भी पढ़ें- CM Shivraj Meeting: खाद वितरण समीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक हुई खत्म, सीएम ने वितरण संबंधित दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें- Lucknow Add SP Son Death: एडिशनल SP के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, स्केटिंग करने निकला था घर से बाहर, देखती रह गई मां