कोटा: राजस्थान में गुरूवार शाम को ही चुनाव प्रचार थम गया। प्रदेश में कल यानी शनिवार को वोट डाले जायेंगे। वही चुनाव प्रचार के थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा तो वही कांग्रेस से राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने धुंआधार प्रचार किया और जन सभाओं को सम्बोधित भी किया।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के देवगढ़ में अपनी चुनावी रैली में भीड़ में बैठे पार्टी के एक उम्रदराज भाजपा सदस्य धर्मचंद देरासरिया को पहचान लिया और पार्टी में उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा, आज मैंने इस सभा में श्रद्धेय देरासरिया को देखा, इस आयु में। शायद जीवन के छह दशक देरासरिया जी ने इस विचार के लिए खपा दिए और कार्यकर्ता के रूप में नीचे बैठकर वह हम सबको आशीर्वाद दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, राजस्थान में चुनाव प्रचार का यह आखिरी दिन और मेरा यह आखिरी कार्यक्रम एवं पूरे अभियान को आज चार चांद लग गए जब देरासरिया जी (91) का आशीर्वाद मिल गया। उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। पीएम मोदी अपनी जनसभाओं में अक्सर पार्टी के कुछ ऐसे पुराने कार्यकर्ताओं को पहचानकर लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं जिनके साथ उन्होंने शायद बहुत साल पहले काम किया होगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सचिन पायलट के साथ हुए बर्ताव को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी निशाना साधा।