Rajsthan congress candidate fourth list: जयपुर। राजस्थान के चुनावी घमासान में कांग्रेस ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दिया है। चौथी लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस की ओर गौरव वल्लभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह जसोल और इंदिरा मीणा के नाम को फाइनल किया है।
इससे पहले कांग्रेस की ओर से तीन सूचियों में कुल 95 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पहली सूची में 33 सीटों पर, दूसरी सूची में 43 सीटों पर और तीसरी सूची में 19 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।
कांग्रेस की चौथी जारी हो गई है, लेकिन गहलोत के 7 मंत्रियों को टिकट नहीं मिला है। मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेद्र राठौड़ का इंतजार लंबा हो रहा है। झोटवाड़ा, चौमू, आमेर, फुलेरा, हवामहल और विद्याधर नगर पर नाम अटक गए है। जबकि 7 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए है। बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव और बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल का टिकट काट दिया है।
जबकि पार्टी ने 27 नए चेहरों को मौका दिया है। बीजेपी से आए सुरेंद्र गोयल और विकास चौधरी को टिकट दिया गया है। पार्टी अब तक 151 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। लेकिन चौथी सूची में भी 7 मंत्रियों के नाम नहीं आए है।
राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
गौरव वल्लभ उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/JD1F7qTGhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023