Congress announces 7 guarantees for Rajasthan : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच गारंटियों का ऐलान किया है। दो गारंटियां सीएम गहलोत ने पहले ही घोषणा कर चुकी है। महिला परिवार को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये और 500 रुपये गैस सिलेंडर की घोषणा की है। गांरटी कार्ड गवर्नेंस का एक माडल है।
Congress announces 7 guarantees for Rajasthan : सीएम गहलोत ने कहा कि गांरटी सोच समझकर देना चाहिए। हमने सोच समझकर फैसले लिए है। पांच साल के हमारे कामों की विश्वनीयता की पूरे देश में चर्चा हो रही है। चाहें महंगाई राहत शिविरो हो, स्वास्थ्य बीमा, ओपीएस समेत कई योजनाएं। सीएम गहलोत ने कहा कि दो गांरटी हमने प्रियंका जी के सामने की है। उनकी चर्चा आज घर-घर में है। ये गांरटी महला का सम्मान, मेरी सोच है राइट टू सोशल सिक्योरिटी। राजस्थान में भरोसे का नाम कांग्रेस हो गया है। हमारे अध्यक्ष के घर ईडी पहुंच गई। केंद्र के इशारे पर ईडी, सीबीआई और आईटी नाच रही है।
राजस्थान के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी 🤝
🔹परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
🔹2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद
🔹सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट
🔹प्राकृतिक आपदा के पीड़ित परिवार को 15 लाख तक का फ्री बीमा
🔹हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की… pic.twitter.com/o5KNEe9ry0— Congress (@INCIndia) October 27, 2023
🔹परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
🔹2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद
🔹सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट
🔹प्राकृतिक आपदा के पीड़ित परिवार को 15 लाख तक का फ्री बीमा
🔹हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी
🔹1 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर
🔹पुरानी पेंशन स्कीम
Follow us on your favorite platform: