जयपुर: पनौती शब्द को लेकर शुरू हुई सियासत अब भी बदस्तूर जारी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच अब भी मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर छींटाकशी की जा रही है। बावजूद इसके कि राहुल गाँधी को आयोग ने इस मामले में नोटिस भी थमा दिया है लेकिन कांग्रेस विपक्षी भाजपा और प्रधानमंत्री पर ‘पनौती’ शब्द को लेकर लगातार प्रहार कर रही है।
ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़ा है। दरअसल राजस्थान में प्रचार थमने से पहले शिवराज सिंह ने एक चुनावी जनसभा में राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी को जवाब देते हुए कहा था कि पीएम मोदी पनौती है आतंकवादियों के लिए, पनौती है कांग्रेसियों के लिए। उन्होंने पूरे हिन्दुस्तान से कांग्रेस को ख़त्म कर दिया। शिवराज के इसी भाषण के अंश पर तंज कसते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया कि “3 दिसंबर को आपके लिए भी हो जाएँगे. अग्रिम बधाई”
शिवराज सिंह ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस धरती की माटी को माथे पर लगातार पूरे देश में पूजा जाता है उस राजस्थान को भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाने का काम सीएम अशोक गहलोत ने किया है। आज राजस्थान में हर दिन रेप हो रहे। एक मंत्री इसे मर्दों का प्रदेश कहते है। माँ-बहनो के प्रति ऐसा भाव रखने वालों को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।