पंजाब। Internet Service Suspended in State : अमृतपाल को लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इन दिनों पंजाब में काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ऐसे हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश में 22 मार्च तक सभी इंटरनेट सेवाओं, मैसेंजिंग सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, पंजाब में मोबाइल नेटवर्क प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। बताया गया कि जनता के हित में यह फैसला लिया गया है। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है।
All mobile internet services, all SMS services (except banking & mobile recharge) & all dongle services provided on mobile networks, except the voice call, shall continue to remain suspended in the districts Tarn Taran, Ferozepur, Moga, Sangrur, Sub-Division Ainala in Amritsar,… https://t.co/0uGJSAZcZL pic.twitter.com/jHgyzcYLoy
— ANI (@ANI) March 21, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। बता दें अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई को देखते हुए पंजाब में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने 22 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमृतपाल को लेकर गर्म माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जारी किए गए आदेशानुसार, ‘‘सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब-डिवीजन आइनाला जिलों में निलंबित रहेंगी अमृतसर में, वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड दोनों से सटे एसएएस नगर में, 23 मार्च (12:00 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में: पंजाब सरकार।’’