Chandigarh Deputy Mayor Elections 2024: चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी के कुलजीत सिंह संधू जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी को हराया है। बीजेपी के कुलजीत संधू को 19 वोट मिले तो वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साझा उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गाबी को 16 ही वोट मिल सके।
Chandigarh Municipal Corporation Election 2024: सुबह 10 बजे निगम कार्यालय में बैलेट पेपर से शुरूआत हुई। हालांकि भाजपा को क्रॉस वोटिंग का डर था इसलिए उन्होंने अपने पार्षदों को शहर के बाहर रखा। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा और आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला था।
Chandigarh Municipal Corporation Election 2024: सीनियर डिप्टी मेयर पद पर गठबंधन के प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह गाबी और भाजपा के प्रत्याशी कुलजीत सिंह संधू के बीच और डिप्टी मेयर के पद पर गठबंधन की प्रत्याशी निर्मला देवी और भाजपा प्रत्याशी राजिंदर शर्मा के बीच मुकाबला था। लेकिन, आखिरी में सीनियर डिप्टी मेयर पद बीजेपी को जीत मिली है।
ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Today Agenda: कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Chandigarh Deputy Mayor elections | BJP gets 19 votes, Congress+AAP get 16 votes, 1 invalid.
BJP candidate Kuljeet Singh Sandhu won the election of senior Deputy Mayor of Chandigarh with 19 votes. pic.twitter.com/6w2f9dqGBW
— ANI (@ANI) March 4, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें