डिंडोरी (मप्र), 22 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के एक गांव में बिजली गिरने की घटना में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना करंजिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चौरादादर गांव में शुक्रवार शाम हुई।
करंजिया पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया, ‘बिजली गिरने से एक महिला तथा उसके दो बच्चों की मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि एक बच्चे की उम्र दो साल, जबकि दूसरे की चार साल थी।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब महिला खेत में काम कर रही थी। उसके दोनों बच्चे आसपास खेल रहे थे।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष