Who Is Vaibhav Suryavanshi : IPL मेगा ऑक्शन में बजा इस युवा बल्लेबाज के नाम का डंका, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति, जानें कौन है ये

Who Is Vaibhav Suryavanshi : IPL मेगा ऑक्शन में बजा इस युवा बल्लेबाज के नाम का डंका, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति, जानें कौन है ये

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 11:57 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 11:57 PM IST

नई दिल्ली। Who Is Vaibhav Suryavanshi :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दो दिन का मेगा ऑक्शन था। जिसमें करीब 577 खिलाड़ियों पर बोली लगी। वहीं आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर हुए युवा बल्लेबाज ने ऑक्शन में धूम मचा दी। जिसने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है। बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। जिसे लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: MP में बाबा का भूचाल..हिंदुत्व पर जारी है बवाल! क्या पदयात्रा अब पूरी तरह से सियासी स्वरूप ले चुकी है?

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच छिड़ी जंग

बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने की जंग हुई। वैभव 30 लाख की बेस प्राइस पर रजिस्टर हुए थे, लेकिन वह अपनी बेस प्राइस के चार गुने दाम 1 करोड़ 10 लाख में बिके। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। वैभव को अब भारत के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट सीखने का मौका मिलेगा।

कौन है वैभव सूर्यवंशी

समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी मैदान पर अपनी असाधारण उपलब्धियों से पहले ही इतिहास रच चुके हैं।  वैभव सूर्यवंशी वो नाम बन चुका है जिसने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तहलका मचाया हुआ है। 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ सिर्फ़ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया और ऐसा करने वाले टूर्नामेंट इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। इस उपलब्धि से उन्होंने सचिन तेंदुलकर-युवराज सिंह जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

युवराज ने 15 साल और 57 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। यहां तक की महान सचिन तेंदुलकर ने भी 15 साल और 230 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल जनवरी में बिहार की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जल्द उन्हें इंडिया अंडर-19 टीम में मौका मिला। उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया।

Read More: #SarkarOnIBC24 : क्या BJP कार्यकर्ताओं ने Ramniwas Rawat को हराया? हार के बाद रावत का दर्द आया बाहर..

Who Is Vaibhav Suryavanshi : मालूम हो कि, सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। 13 साल और 188 दिन की उम्र में वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए। इतना ही नहीं, उन्होंने युवा स्तर पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया।  58 गेंदों में उनका धमाकेदार शतक इस लेवल पर दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के मोईन अली ने 56 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वैभव 29 नवंबर से होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और फैंस को उम्मीद है कि वह वहां भी अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp