Cricketers Tax: विराट कोहली रनों के मामले में ही नहीं बल्कि 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप 20 में कहीं नहीं हैं। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर भी टॉप टैक्स पैयर्स में शामिल हैं। बता दें कि, इन दिनों श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 43 दिनों लंबा का ब्रेक मिला है। वहीं भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
दरअसल,फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक किंग कोहली ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है। जिसमें विराट कोहली वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी हैं। यह राशि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (₹24.75 करोड़) की बिक्री मूल्य से लगभग तीन गुना ज्यादा है। वहीं अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो, इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर्स में विराट के बाद एमएस धोनी का नंबर आता है. धोनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 38 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स चुकाया है।
Cricketers Tax: वहीं अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने वित्त वर्ण 2024 में 28 करोड़ रुपये का कर चुकाया. वह क्रिकेटर में तीसरे सबसे ज्यादा कर चुकाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बाद सौरव गांगुली ने इस साल वित्त वर्ष 2024 में 23 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो क्रिकेटरों में चौथे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो क्रिकेटरों में पांचवें स्थान पर है. एक अन्य क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत ने 10 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो छठे स्थान पर है।