संघर्षों भरा रहा ‘चायवाले से प्रधानमंत्री‘ बनने तक का सफर‘, जानें नरेंद्र मोदी के जीवन का टर्निंग प्वाइंट

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को 72 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले में स्थित वडनगर में हुआ था। उनके पिता दामोदरदास की स्टेशन के बाहर एक चाय की दुकान थी, जिसमें वो भी अपने पिता की मदद के लिए जाते थे। नरेन्द्र मोदी ने बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक बहुत ही कठिन परिस्थितियों को झेला है। किसी ने सोचा नहीं था कि कोई चाय बेचने वाला भी इस देश का प्रधानमंत्री बनेगा। परिवार का राजनीति से कोई नाता नहीं, लेकिन आमजनों के प्रति सेवा भाव ने उन्हें प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचा दिया। जिन्होंने गुजरात जैसे बड़े राज्य में मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया। आज वो सियासत के जादूगर के नाम से जाने जाते हैं। स्वतंत्र भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...आइए जानते हैं उनकी जिंदगी ने किस तरह करवट बदली।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST