Pitru Paksha 2024 Tarpan Vidhi: इस मंत्र और विधि से करें पितरों का तर्पण, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद, घर आएगी सुख-समृद्धि

Pitru Paksha 2024 Tarpan Vidhi: इस मंत्र और विधि से करें पितरों का तर्पण Pitru Paksha 2024 Tarpan Mantra Or Vidhi

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 04:59 PM IST

Pitru Paksha 2024 Tarpan Vidhi: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बेहद ही खास महत्व माना जाता है। माना जाता है कि इससे पितर प्रसन्‍न होते हैं और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है। 18 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। पितृपक्ष मास पूर्वजों को समर्पित होता है। इस दौरान पितरों के निमित श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान किया जाता है।  लेकिनस इन सब कामों को करते समय सही नियमों का पालन करना जरूरी होता है वरना पितर नाराज हो जाते है। आइए जानते हैं सही नियम के बारे में..

Read More: पितृ पक्ष के तीसरे दिन इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत, दूर होंगे सारे दोष, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

पितरों की तर्पण विधि (Pitru Paksha 2024 Tarpan Vidhi)

अंगूठे से पितरों को दें जलांजलि

पितरों का तर्पण करते समय अंगूठे के माध्यम से जलांजलि दी जाती है। अंगूठे से पितरों को जल देने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, हथेली के जिस हिस्से पर अंगूठा होता है, वह हिस्सा पितृ तीर्थ कहलाता है।

दक्षिण की ओर मुख करके बैठें

तर्पण की सामग्री लेकर दक्षिण की ओर मुख करके बैठना चाहिए। इसके बाद हाथों में जल, कुशा, अक्षत, पुष्प और काले तिल लेकर दोनों हाथ जोड़कर पितरों का ध्यान करते हुए उन्हें आमंत्रित करें और जल को ग्रहण करने की प्रार्थना करें।

Read More: पितृ पक्ष में करें लाल किताब के ये टोटके, पितृ ऋृण के साथ-साथ दोष से भी मिलेगा छुटकारा

पितरों का तर्पण करने का प्रार्थना मंत्र (Pitru Paksha 2024 Tarpan Mantra)

पितृभ्य:स्वधायिभ्य:स्वधा नम:। पितामहेभ्य:स्वधायिभ्य:स्वधा नम:।
प्रपितामहेभ्य:स्वधायिभ्य:स्वधा नम:। सर्व पितृभ्यो श्र्द्ध्या नमो नम:।।

Read more: Pitru Paksha: पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण कैसे करें? जल देते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना पितर हो जाएंगे नाराज

पितरों का तर्पण करते समय इन बातों का रखें ध्यान 

  • पितृ पक्ष में लोहे के बर्तनों का प्रयोग वर्जित माना गया है, इसलिए ध्यान रखें कि पितरों का खाना बनाने में इन बर्तनों का इस्तेमाल न करें।
  • इसके अलावा अहंकार का त्याग करना चाहिए. हर प्रकार की बुराइयों से बचना चाहिए।
  • पितृ पक्ष में दान का विशेष महत्व है।
  • पशु-पक्षियों को भोजन कराना चाहिए।
  • इस दौरान किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए।
  • पितरों के द्वारा किए गए कार्य को याद कर उनका आभार प्रकट करना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो