Publish Date - September 17, 2024 / 01:59 PM IST,
Updated On - September 17, 2024 / 01:59 PM IST
Pitru Paksha 2024 Date and Time: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बेहद ही खास महत्व माना जाता है। माना जाता है कि इससे पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है। इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत 18 सितंबर से हो रही है। कई जगहों पर बताया जा रहा है कि, 17 सितंबर से पितृ पक्ष पक्ष शुरू हो रहा है, क्योंकि भाद्रपद माह की पूर्णिमा की श्राद्ध तिथि आज है। लेकिन, कई जगहों पर यह कहा जा रहा है कि पितृ पक्ष का प्रारंभ आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है, इसलिए इसकी शुरूआत कल यानी 18 सितंबर से होगी।