साउथ फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री श्रिया सरन आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रही हैं। 11 सितंबर 1982 को जन्मी श्रिया हरिद्वार से ताल्लुक रखती हैं।
श्रिया के परिवार से कोई भी व्यक्ति फिल्मी दुनिया से संबंध नहीं रखता है। इसके बाद भी अभिनेत्री ने भारतीय सिनेमा में न सिर्फ अपनी एक अहम पहचान बनाई है।
उन्होंने साउथ के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ स्क्रीन भी शेयर किया है। श्रिया एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांसिंग में भी किसी से कम नहीं हैं।
उन्हें इंडियन क्लासिकल के साथ साथ वेस्टर्न डांस में भी महारथ हासिल है। लेकिन अभिनेत्री की सिनेमा जगत में एंट्री कैसी हुई और कैसे उन्होंने अपनी बोल्डनेस से हंगामा मचा दिया था
साउथ में शानदार काम करने के साथ ही श्रिया सरन ने बॉलीवुड में भी हाथ पैर मारने शुरू कर दिए थे। उन्होंने फिल्म 'तेझे मेरी कसम' से हिंदी सिनेमा में एंट्री की।
श्रिया अपने कपड़ों की वजह से विवादों में आ गईं थी। वो तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि के सामने ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच गईं कि बवाल मच गया था।श्रिया की शॉट ड्रेस को लेकर काफी बवाल हुआ था। कई राजनीतिक लोगों ने आपत्ति जताई थी।
श्रिया सरन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्ड अंदाज की वजह से भी कई बार लाइमलाइट बटोर चुकी हैं और इसी वजह से अभिनेत्री ने एक बार विवाद को भी जन्म दे दिया था।
हिंदी फिल्मों में भी Shriya Saran नजर आ चुकी है। इमरान हाशमी के साथ 'अवारापन' , अक्षय खन्ना के साथ 'गली गली चोर है' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।