एक यूजर ने उन्हें देख लिखा, Yummy Mummy....तो वहीं एक ने उन्हें देख Reverse aging का कमेंट किया।
इससे पहले भी 42 साल की श्वेता ने कई बोल्ड आउटफिट्स में किलर लुक में दिखी थीं।
सीरियस पोज पर वाली इन तस्वीरों ने भी फैंस पर कहर बरपाया है। अभिनेत्री का कातिलाना अंदाज देख फैंस उनकी तस्वीरों पर नजरें गढ़ाए रहे।
Shweta Tiwari Latest PICS: एक्ट्रेस दिन व दिन निखरती जा रही हैं। अभिनेत्री की एक्टिंग स्किल तो हमेशा ही दर्शक पसंद करते आए हैं, लेकिन वे अपने स्टनिंग लुक से भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वे एक टीनएजर की तरह दिख रही हैं।
फ्लॉरल आउटफिट्स में श्वेता एक यंग गर्ल की तरह दिख रही हैं और उन्हें देख कहीं से नहीं लगता कि वे 40 पार कर चुकी हैं । एक्ट्रेस दिन व दिन निखरती जा रही हैं, अभिनेत्री की एक्टिंग स्किल तो हमेशा ही दर्शक पसंद करते आए हैं।
तस्वीर में श्वेता का यूं शर्माना और नजरें झुकाकर ऐसे मुस्कुराने वाले अंदाज को भला कौन ही नजरअंदाज करेगा । हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वे एक टीनएजर की तरह दिख रही हैं।
इस पोज में श्वेता फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं, फोटो में अभिनेत्री काफी क्यूट दिख रही हैं । श्वेता के कर्वी फिगर और पतली कमर को फैंस बार-बार निहार रहे हैं।