शिक्षक दिवस पर टीचर्स को भेजे ये मैसेज, जिससे गुरूजी हो जाएंगे खुश
Happy Teacher's Day message: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को भेजे ये मैसेज, जिसे पढ़ गुरूजी हो जाएंगे खुश, देंगे खूब सारा प्यार
- शिक्षक होते हैं ज्ञान की ज्योति, सदा देते ज्ञान के मोती रखे हमेशा बच्चों का ध्यान, नहीं कम होने देते कभी ज्ञान
- गुरु का कमंडल, है ब्राह्मण का मंडल गुरु का पाणी, निर्जीव को भी देते वाणी
- शिक्षक का मानोगे कहना, जीवन में नहीं पड़ेगा रोना पढ़ाई करो ध्यान से, वरना जीवन में पड़ेगा पछताना
- शिक्षक देते हमेशा अमृत वाणी, सुनो ध्यान लगाए कभी न करना खुद पर मान, घाट जाएगा स्वाभिमान
- दिया ज्ञान का भंडार मुझे किया भविष्य के लिए तैयार मुझे जो किया आपने उस उपकार के लिए नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
- जीवन के हर अंधेरे में, रोशनी दिखाते हैं आप। बंद हो जाए सब दरवाजे, नए रास्ते दिखाते हैं आप। सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप।
- मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया। हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व समझाया।
- आपसे ही सीखा आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु है माना। सीखा है सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे है जाना।
- जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करें शत-शत प्रणाम।
- जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।

Facebook












