मलाइका अरोड़ा ने एथनिक, वेस्टर्न या फ्यूजन किसी भी लुक को एक्ट्रेस बखूबी फ्लॉन्ट करना जानती हैं। उनका इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत है कि वह एक फैशनिस्टा हैं। मलाइका ने तस्वीरें साझा कीं जो साबित करती हैं कि उनका फैशन गेम अभी भी टॉप पर है और रॉक सॉलिड है।
मलाइका की इन तस्वीरों पर प्रशंसक दिल हार बैठे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा इन तस्वीरों में हॉट पिंक थाई-हाई स्लिट ड्रेस में कमाल लग रही हैं। उन्होंने कैमरे के लिए कातिलाना पोज दिए।
मलाइका स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी हुई है और फोटोज में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। मलाइका ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, MOOD…. 1,2, cha c,cha,cha…………..'
उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आप इतनी खूबसूरत कैसी हो। एक और यूजर ने लिखा, ये जवानी है दीवानी, मलाइका हमेशा से कमाल है। मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं।
313945151_869354727579032_6299603203937928841_n
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे रेड आउटफिट में बिजली गिरा रही हैं। मलाइका ने रेड कलर का हॉट आउटफिट पहना है। ग्लोइंग मेकअप के साथ बाल बांध रखे हैं और सेक्सी पोज दे रही हैं।
एक्ट्रेस की सेक्सी अदाएं देख यूजर्स लट्टू हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - टू हॉट टू हैंडल, अर्जुन भैय्या कहा हो। दूसरे ने लिखा - रेड वेलवेट का केक लगे।
Malaika Arora photos