Pulkit- Kriti Wedding: बॉलीवुड गलियारों में शादी सीजन चल रहा है, अभी हाल ही में रकुल और जैकी शादी के बंधन मे बंधे है, तो वहीं दूसरी तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च को जामनगर में सम्पन्न हुआ।
107257590
Pulkit- Kriti Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा एक दूसरे को करीब 5 साल से डेट कर रहें हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पुलकित और कृति की शादी मुंबई में न होकर दिल्ली में होगी। कपल की वेडिंग फंक्शन चार दिनों तक 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक चलेंगे।
107257590
Pulkit- Kriti Wedding: पुलकित और कृति की शादी में फुकरे के कोस्टार वरुण शर्मा और फुकरे के अन्य कलाकार भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि एकसाथ फिल्म फुकरे में काम किया था।
Pulkit- Kriti Wedding: इसी बीच कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स जल्द ही शादी के बंधन मे बंधने जा रहे है। हाल ही में कपल की वेडिंग कार्ड वायरल हुआ है, जिसके बाद यह अपडेट सामने आया है कि दोनों की शादी दिल्ली में होगी।
Pulkit- Kriti Wedding: आपको बता दें कार्ड बेहद ही सुंदर है। इस वायरल कार्ड में कपल समुद्र फेसिंग हाउस में म्यूजिक एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही कार्ड पर कैप्शन लिखा हुआ है – अब और इंतजार नहीं होता है पुलकित और कृति दोनों के इस प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए। लेकिन अभी तक कपल की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
image-1744721
Pulkit- Kriti Wedding: कृति और पुलकित की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर शुरू हुई थी, अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
18
httpswp.missmalini.comwp-adminpost.phppost365312actionedit-2024-03-06T100453.789
Follow us on your favorite platform: