एक बोला- क्या फायदा इतना पैसा कमाने का जब आप अपने लिए एक ब्रा ना खरीद पाओ। एक अन्य मजाक उड़ाते हुए लिखा- कपड़ों से एलर्जी है बेचारी को।
पूनम पांडे को इतने बोल्ड कपड़ों में देख एक ने कहा- मुझे तो यह मिया खलीफा 2 लगती है। एक ने पूनम को कार्टून कहा तो दूसरा बोला- इसे देखकर उल्टी आ रही है।
पूनम पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पानी पूरी खाती नजर आ रही है। जब उन्होंने सिर्फ 2 पानी पुरी खाई तो पैपराजी ने उसने पूछा सिर्फ दो ही क्यों तो बोली जीने के लिए इतना काफी है नहीं तो ज्यादा कसरत करनी पड़ेगी।
पूनम पांडे को देखकर एक शख्स ने पूछा- यह डिफॉल्टर लड़की कौन है। एक ने पूनम को उर्फी की बहन कह दिया। एक ने कहा- मिया खलीफा। एक ने ताना मारते हुए कहा- आ गई मर्दाना औरत।
सामने आई पूनम पांडे की फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने व्हाइट कलर का बैकलेस ब्रा स्टाइल टॉप कैरी कर रखा है। उनका यह टॉप पतली डोरियों पर टिका हुआ था। टॉप के साथ उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी थी। ये स्कर्ट काफी टाइट थी, जिससे उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी।
आपको बता दें कि पूनम घर से पानी पुरी खाने निकली थी। उन्होंने बताया कि उनका चीट डे है और इस दिन वे पानी पुरी खाती थी क्योंकि उन्हें यह बहुत पसंद है।
po1