क्षेत्र में स्योहारा के साथ-साथ दर्जनों स्थानों पर आदर्श रामलीला का मंचन किया जाता रहा है। लेकिन वर्तमान में रामलीला कमेटी के कुछ आयोजकों ने चंद रुपये के लालच में रामलीला के मंचन को बदनाम कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जो स्योहारा के मोहल्ला रियासत में चल रही आदर्श रामलीला मंचन के दौरान की बताई जा रही है।
WhatsApp Image 2022-09-21 at 2.29.28 PM (1)
वीडियो में अश्लील नाच होता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर कमेटी के आयोजक तरह तरह की सफाई देने में लगे हैं। मंगलवार को वीडियो के वायरल होने पर कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से अश्लील डांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
हल्दौर गुदड़ी मेले में पिछले 15 दिन से अश्लील नृत्य चल रहा था। कमाल यह है कि मेले की अनुमति देते समय नृत्य न होने की शर्त रखी गई थी, इसके बावजूद बेरोकटोक गुदड़ी मेले में अश्लील नृत्य चला। इसकी वीडियो भी खूब वायरल हुई।
इसके बावजूद न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही प्रशासनिक अफसरों ने इस ओर कोई ध्यान दिया। सूत्रों की माने तो राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा हुआ था। अब मेले की अनुमति का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में अफसर डांस पार्टी बंद होने की बात कह रहे हैं।
फीना में भी डांस पार्टी की किसी स्तर से अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद करीब दस दिन यहां पर भी रात के समय डांस पार्टी चली। खूब अश्लील नृत्य हुआ, लेकिन यहां पर भी पुलिस और प्रशासनिक अफसर मूकदर्शक बनने के अलावा कुछ न कर सके।
WhatsApp Image 2022-09-21 at 2.29.28 PM (2)