रामलीला के मंच पर अश्लील डांस

रामलीला के मंच पर अश्लील डांस! तार-तार हो रही पुरूषोत्तम राम की ‘मर्यादा’, मूक दर्शक बनी पुलिस

नईदिल्ली। दशहरा का समय आने वाला है, ऐसे में देश में कई जगहों पर रामलीला का मंचन होता है, इसका उद्देश्य यह है कि लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र से सीख लें। इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जहां मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामलीला मंचन के दौरान के कुछ ऐसे वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं जो शर्मसार कर रहे हैं। बिजनौर के हल्दौर में रामलीला के मंचन के दौरान आयोजकों ने सारी सीमाएं लांघ दीं और यहां मंच पर ही अश्लील डांड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो जिले के हल्दौर, फीना, स्योहारा समेत अन्य कई जगहों के बताई जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इनसबके बावजूद पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। आरोप तो यह भी है कि कुछ राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप के कारण अफसर कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: September 21, 2022 3:01 pm IST
 
Flowers