Happy Gandhi Jayanti Images: इन खूबसूरत तस्वीरों और बधाई संदेशों के साथ बापू को करें नमन
Happy Gandhi Jayanti Images: इन खूबसूरत तस्वीरों और बधाई संदेशों के साथ बापू को करें नमन Gandhi Jayanti Images, Photos and Pictures
Edited By :
Bhavna SahuModified Date:
October 2, 2024 / 07:58 AM IST,
Published Date :
October 2, 2024/7:57 am IST
Happy Gandhi Jayanti Images: आज यानि 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन मना रहा है। बता दें कि ये महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। आजादी की जंग में बापू का अहम योगदान रहा है।
उनके द्वारा किए गए संघर्षों के चलते ही हम भारतवासी आज स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं। ऐसे में इस अवसर पर आप अपने प्रियजनों को खास संदेश भेजकर गांधी जयंती की ढेरों बधाइयां दे सकते हैं।
ऐनक पहनें लाठी पकड़े चलते थे वो शान से, जालिम कांपे थर-थर थर-थर सुनकर उनका नाम रे, कद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रे, दुबले से पतले से थे वो चलते सीना तानके।
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे पर दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे। गांधी जयंती की शुभकामनाएं..
दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल। गांधी जयंती की शुभकामनाएं…।
बापू थे सत्य अंहिसा के पुजारी, उन्होंने हिम्मत कभी नहीं हारी, उनकी वजह से ही मिली हमें आजादी प्यारी, इसलिए हर व्यक्ति है उनका बलिहारी। गांधी जयंती की शुभकामनाएं…
Web Title: Gandhi Jayanti Images, Photos and Pictures