मान्यता है कि फेंग शुई के माध्यम से आप अपने आसपास के पर्यावरण को इस तरीके से बदल सकते हैं कि आपके घर या कार्यालय में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। आज हम आपको फेंग शुई के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका पालन कर आप भी अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी ला सकते हैं।
अगर आप पैसों की तंगी को लेकर परेशान हैं और धन की कमी आपकी खुशियां छीन रही है,तो घर में बांस का पौधा लगा लें। फेंगशुई मान्यता के अनुसार बांस का पौधा धन-समृद्धि का आकर्षित करता है।
फेंगशुई मेंढक को घर के लिविंग रूम में साउथ ईस्ट डायरेक्शन में रखने से व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती । इन्हें घर में रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है साथ ही करियर में भी तरक्की मिलती है।
यदि आप घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं, तो घर में लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखें । फेंगशुई मान्यता के अनुसार यदि लॉफिंग बुद्धा क नियमानुसार रखा जाए,तो ये बहुत जल्द ही असर दिखाता है ।
अगर लगातार मेहनत के बाद भी आपको नौकरी-व्यवसाय में तरक्की नहीं मिल रही है टो इसके लिए आप घर में एक सुंदर विंड चाइम लगाएं । इससे व्यापार में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं । व्यक्ति को प्रगति की नई राह मिलती है ।
KHANDWA 23
अगर आप व्यवसाय में उन्नति पाना चाहते हैं, तो कार्यस्थल पर दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाए हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को रख लें । इस फेंगशुई उपाय से जल्द ही बिजनेस में लाभ होगा ।
Feng Shui Tips: फेंग शुई एक प्राचीन चीनी वास्तुशास्त्र है, जो विभिन्न तत्वों के संतुलन के माध्यम से घर या दफ्तर में सकारात्मक ऊर्जा लाने की पद्धति है। इसका भारत में भी काफी प्रचलन है। हमारे यहां अक्सर ही घरों में विंड चाइम, लाफिंग बुद्धा, कछुआ, तीन सिक्के, क्रिस्टल-ट्री, तीन टांगों वाला मेंढक, मछलीघर, बांस का पौधा और ऐसी तमाम वस्तुए देखने को मिल जाती हैं।
फेंगशुई के अनुसार अगर आपका जीवन भी कई परेशानियों से घिरा हुआ है तो आप भी फेंगशुई में बताए गए कुछ आसान से उपायों को आजमा सकते हैं और जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
Feng Shui
Feng shui Tips