प्राणप्रतिष्ठा के दिन साज श्रृंगार किये भगवान बेहद सुंदर नजर आ रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी हाथों में फूल लिए नजर आए।
हाथ जोड़ भगवान रामलला की मुर्ति को एक टक निहारते हुए आए नजर मोदी
प्रधानमंत्री के बगल में RSS प्रमुख मोहन भागवत बैठे नजर आ रहे हैं।
मंदिर के अंदर हाथ जोड़ पंडितो के बीच बैठ किया भगवान का ध्यान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की आज की तस्वारें जिसमें प्राणप्रतिष्ठा के लिए मंदिर को लाखों फूलों से सजाया जो बेहद ही सुंदर नजर आ रहा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोती कुर्ता पहने हाथों में छत्र लिए मंदिर के अंदर किया प्रवेश।
भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर भावुक दिखे नरेंद्र मोदी।
रामलला का मंदिर बाहर से लेकर अंदर तक अलग-अलग रंगो के फूलों से सजा हैं।
GEbZO4DawAA9sBf
GEbZSCRaEAANW45