Navratri Garba Lehenga Choli: गरबा नाइट में दिखना है खास, चुनें ये कंफर्टेबल और स्टाइलिश लहंगे
Navratri Garba Lehenga Choli: गरबा नाइट में आपको चमकाने और खास बनाने के लिए एक खूबसूत-सा डिजाइनर लहंगा काफी है।
Edited By :
Bhavna SahuModified Date:
October 6, 2023 / 03:47 PM IST,
Published Date :
October 6, 2023/3:47 pm IST
सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस त्योहार का शुभारंभ हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। साल में वैसे तो कुल चार नवरात्रि पड़ती है लेकिन शारदीय नवरात्रि बेहद ही खास है जो कि अश्विन मास में आती है।
नवरात्रि में माता की भक्ति के साथ गरबा नाइट का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में लोग तरह-तरह को पोषाक पहनकर गरबा करने आते हैं और अपने पोषाकों के द्वारा लोगों को आकर्षित करते हैं।
चनिया चोली गुजरात में लहंगा चोली को ही कहा जाता है। ये टिपिकल गुजराती लहंगा होता है जो रंग-बिरंगा और बेहद खूबसूरत होता है। इसका फैब्रिक हल्का होता है लेकिन इसमें जो वर्क किया जाता है वो काफी हैवी होता है। गरबा करने जाने वाले हैं तो ये गुजराती चनिया चोली आपके लिए बेस्ट रहेगी।
लहरिया में कई सारे आकर्षक डिज़ाइंस और रंग तमाम वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। जो आपको काफी खूबसूरत लुक देंगे। लहरिया लहंगा की खासियत होती है कि इसमें किया हुआ लहरिया प्रिंट इसे रिच लुक देता है।
चुनरी प्रिंट की साड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। अब तो इनके लहंगे भी बनने लगे हैं। ऐसे में इस नवरात्रि में भी चुनरी प्रिंट का लहंगा परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है। ये लहंगा दिखने में बेहद सुंदर और कापी कंफर्टेबल रहेगा।
गोटा पट्टी इन दिनों काफी ज़्यादा ट्रेंड में आ गया है। इसके लहंगे, साड़ियां, सूट, शरारा और गरारा भी बनाए जा रहे हैं। ऐसे में नवरात्रि में भी इसे पहना जा सकता है। गोटा पट्टी वर्क बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक देता है।